Page Loader
रणजी ट्रॉफी 2024-25: रविंद्र जडेजा ने दिल्ली की पहली पारी में लिए 5 विकेट, जानिए आंकड़े
जडेजा ने की उम्दा गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रणजी ट्रॉफी 2024-25: रविंद्र जडेजा ने दिल्ली की पहली पारी में लिए 5 विकेट, जानिए आंकड़े

Jan 23, 2025
01:37 pm

क्या है खबर?

इस समय खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने दिल्ली क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट लिए। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 35वां, 5 विकेट हॉल रहा। उनकी उम्दा प्रदर्शन के चलते ही दिल्ली की पहली पारी सिर्फ 188 रन पर ही सिमट गई। आइए जडेजा की गेंदबाजी और आंकड़ो के बारे में जानते हैं।

प्रदर्शन 

ऐसी रही जडेजा की गेंदबाजी 

जडेजा ने सनत सांगवान (12) को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला। निरंजन शाह स्टेडियम में उन्होंने इसके बाद यश ढुल (44), कप्तान आयुष बडोनी (60), हर्ष त्यागी (3) और नवदीप सैनी (0) को अपना शिकार बनाया। जडेजा ने 17.4 ओवर में 66 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की। इस बीच उन्होंने 3 ओवर मेडन भी किए। उनकी गेंदबाजी का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा।

200 विकेट 

रणजी ट्रॉफी में 200 विकेट लेने वाले सौराष्ट्र के चौथे खिलाड़ी बने जडेजा 

जडेजा सौराष्ट्र के उन गेंदबाजों के विशेष क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 200 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। स्पोर्टस्टार के अनुसार, वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले सौराष्ट्र के चौथे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले धर्मेंद्रसिंह जड़ेजा, जयदेव उनादकट और कमलेश मकवाना ऐसा कर चुके थे। बता दें कि जडेजा ने 2006 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।

आंकड़े 

शानदार है जडेजा का प्रथम श्रेणी करियर 

जडेजा का प्रथम श्रेणी करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने 136 मैचों की 244 पारियों में लगभग 24 की औसत के साथ 547 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 35 पारियों में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 200 पारियों में 43.66 की औसत के 7,466 साथ रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 13 शतक और 39 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।

दिल्ली 

दिल्ली के बल्लेबाजों ने किया निराश 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों ने निराश किया। दिल्ली से पारी की शुरुआत करने आए अर्पित राणा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं सनत सांगवान (12) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच ऋषभ पंत से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली से कप्तान आयुष बडोनी ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली।