Page Loader
चैंपियंस ट्रॉफी: सूर्युकमार यादव को नहीं मिली टीम में जगह, सुरेश रैना ने कही बड़ी बात 
सूर्यकुमार यादव को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं मिली (तस्वीर: एक्स/@ICC)

चैंपियंस ट्रॉफी: सूर्युकमार यादव को नहीं मिली टीम में जगह, सुरेश रैना ने कही बड़ी बात 

Jan 19, 2025
08:12 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके अनुसार सूर्यकुमार यादव को टीम में ना चुनना बड़ी गलती है। वह दुबई की परिस्थितयों में एक्स फैक्टर साबित हो सकते थे। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जा रही है। वह अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी। सूर्यकुमार के अलावा मोहम्मद सिराज भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।

बयान

रैना ने क्या कहा?

रैना ने एक इंटरव्यू में कहा, "सूर्यकुमार विश्व कप टीम का अहम हिस्सा थे। वह 360 डिग्री खिलाड़ी हैं जो प्रति ओवर 9 या उससे ज्यादा रन बना सकते हैं। वह विपक्षी टीम पर हावी हो सकते हैं और अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। अगर वह टीम में होते तो एक्स फैक्टर साबित होते। उनकी कमी खलेगी। अब जिम्मेदारी शीर्ष 3 बल्लेबाजों पर होगी जो फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं।"

विकल्प

मोहममद सिराज बेहतर विकल्प होते 

रैना ने सिराज को लेकर कहा, "ऑस्ट्रेलिया में सिराज अलग फॉर्म में थे, लेकिन आप टीम में 12 फरवरी तक बदलाव कर सकते हैं। मुझे लगता है कि अगर जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हुए तो सिराज वापस टीम में आ सकते हैं। हर्षित राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि वह और अर्शदीप सिंह दोनों अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। हालांकि, अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो सिराज बेहतर विकल्प होंगे।"