चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2024-25 का आगाज 19 फरवरी से होना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लाहौर में करेगी। यह मुकाबला 22 फरवरी को खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट के लिए कंगारू टीम का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप-B में मौजूद है जहां उनके अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें हैं।
इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।
आंकड़े
चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसे हैं कंगारू टीम के आंकड़े
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 296/7 (बनाम न्यूजीलैंड, 2002) रन है। कंगारू टीम इस टूर्नामेंट में एक बार भी 300 का स्कोर पार नहीं कर पाई है।
उनका सबसे कम स्कोर 162/10 है, जो श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 2002 में आया था।
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत 164 रन की है, जो न्यूजीलैंड के विरुद्ध 2002 में आई थी। इसके अलावा वह एक भी मैच 100 या उससे ज्यादा रन से नहीं जीते हैं।
इतिहास
ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार जीती है ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी के 8 संस्करण हुए हैं, ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। वह 2006 और 2009 में यह ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे थे।
उनके अलावा भारत भी 2 बार चैंपियन बना है, लेकिन दोनों बार उसे पूर्ण चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त नहीं हुआ। साल 2013 में भारतीय टीम विजेता रही थी, लेकिन 2002 में उसे श्रीलंका के साथ खिताब साझा किया था।
पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने 1-1 बार ट्रॉफी जीती है।
रन
ऑस्ट्रेलिया के इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन रिकी पोंटिग ने बनाए। उन्होंने 18 पारियों में 39.53 की औसत से 593 रन बनाए थे।
डेमियन मार्टिन ने 12 मैचों की 11 पारियों में 61.50 की औसत से 492 रन बनाए थे।
शेन वॉटसन के बल्ले से 17 मैच की 15 पारियों में 41.18 की औसत के साथ 453 रन निकले थे। वाटसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक (2) लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
विकेट
इन गेंदबाजों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेट ली हैं। उन्होंने 16 मैचों में 26.96 की औसत के साथ 22 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/38 का रहा था।
ग्लेन मैक्ग्राथ ने 12 मैचों में 19.61 की औसत और 4.03 की इकॉनमी रेट के साथ 21 विकेट अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/37 का रहा था।
वॉटसन ने 23.29 की औसत के साथ 17 विकेट चटकाए थे।