पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 127 रन से हराकर 2 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की।
मुल्तान में खेले गए टेस्ट में जीत के लिए मिले 251 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 123 पर ही सिमट गई।
मैच का परिणाम तीसरे दिन के भीतर ही निकल गया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सौद शकील (84) और मोहम्मद रिजवान (71) के अर्धशतकों की बदौलत 230 रन बनाए।
जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 137 रन पर ही सिमट गई।
इसके बाद पहली पारी के आधार पर बढ़त लेने वाली पाकिस्तानी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 157 रन बनाते हुए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया।
स्पिनरों के लिए मददगार नजर आ रही मुल्तान की पिच पर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी भी जल्दी ढेर हो गई।
रिकॉर्ड
जोमेल वारिकन ने मैच में लिए कुल 10 विकेट
जोमेल वारिकन ने घातक गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट झटके हैं। पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट लिए हैं।
दूसरी पारी में वारिकन ने 18 ओवर गेंदबाजी की और 3 मेडन ओवर के साथ 32 रन देकर 7 विकेट लिए।
उन्होंने मोहम्मद हुरैरा (29), बाबर आजम (5), कामरान गुलाम (27), सऊद शकील (2), रिजवान (2), नोमान अली (9) और साजिद खान (5) को अपना शिकार बनाया।
इतिहास
वारिकन ने रचा इतिहास
वारिकन पाकिस्तान की धरती पर 5 विकेट हॉल लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।
इससे पहले सन्नी रामाधीन ने पाकिस्तान की सरजमीं पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने साल 1959 में 25 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
इसके अलावा पाकिस्तान की धरती पर एक पारी में 7 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले वारिकन वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज भी बने हैं।
पाकिस्तान में किसी भी विदेशी स्पिन गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
साजिद
साजिद खान ने मैच में लिए कुल 9 विकेट
पाकिस्तान से साजिद खान ने मैच में कुल 9 विकेट (4/65 और 5/50) अपने नाम किए।
इस ऑफ स्पिनर ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान अपने टेस्ट करियर का चौथा 5 विकेट हॉल लिया।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 27.73 की औसत के साथ 53 विकेट चटकाए हैं।
उन्होंने घर पर 6 टेस्ट खेलते हुए 31.03 की औसत से 32 सफलताएं हासिल की हैं।
नोमान
नोमान ने पहली पारी में लिया 5 विकेट हॉल
नोमान ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 11 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन ओवर के साथ 39 रन देकर 5 विकेट लिए।
उन्होंने एलिक अथानाजे (6), जस्टिन ग्रीव्स (4), टेविन इमलाच (6), केविन सिंक्लेयर (11) और गुडाकेश मोती (19) को अपना शिकार बनाया।
यह नोमान के टेस्ट करियर का 7वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल रहा।
वह दूसरी पारी में सिर्फ एक सफलता ही हासिल कर पाए थे।