युजवेंद्र चहल ने काउंटी चैंपियनशिप में चटकाए 5 विकेट, पूरे किए अपने 100 प्रथम श्रेणी विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का इंग्लैंड में कमाल जारी है। इस समय काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-2 में नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए चहल ने डर्बीशायर के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट चटकाए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते ही डर्बीशायर की पहली पारी 165 रन पर ही सिमट गई। उन्होंने पिछली 5 पारियों में दूसरा 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी में अपने 100 विकेट भी पूरे किए।
ऐसा रहा चहल का प्रदर्शन
चहल ने मध्यक्रम के बल्लेबाज एन्यूरिन डोनाल्ड को आउट करते हुए अपना पहला शिकार किया। इसके बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे वेन मैडसेन (47) को बोल्ड कर दिया। भारतीय लेग स्पिनर ने इसके बाद जैक चैपल (0), एलेक्स थॉमसन (2) और जैक मोर्ले (0) के विकेट चटकाए। उन्होंने 16.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 45 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की। हाल ही में उन्होंने केंट के खिलाफ लिस्ट-A मैच में भी 5 विकेट (5/14) चटकाए थे।
देखिए चहल का वीडियो
चहल ने पूरे किए अपने 100 प्रथम श्रेणी विकेट
चहल ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 37 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 35 की औसत के साथ 102 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। उन्होंने भारतीय टीम से अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। घरेलू क्रिकेट में वह हरियाणा की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं।