दलीप ट्रॉफी 2024: इंडिया-B ने इंडिया-A को 76 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इस समय खेली जा रही दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया-B ने इंडिया-A को 76 रन से हराते हुए टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत की है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत के लिए मिले 275 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया-A की टीम अपनी दूसरी पारी में 198 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ इंडिया-B ने 6 अंक हासिल किए। आइए मैच पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में इंडिया-B ने मुशीर खान के शतक (181) की बदौलत 321 रन बनाए थे। जवाब में इंडिया-A की टीम सभी विकेट खोकर 231 रन ही बना सकी थी। पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने वाली इंडिया-B की दूसरी पारी सिर्फ 184 रन पर सिमट गई। आखिर में इंडिया-A की टीम केएल राहुल के अर्धशतक के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
मुशीर खान ने पहली पारी में लगाया प्रथम श्रेणी करियर का तीसरा शतक
पहली पारी में इंडिया-B ने जब 33 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया था, तब मुशीर क्रीज पर आए। इंडिया-A के तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के चलते इंडिया-B ने 94 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिया थे। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच मुशीर ने शतक पूरा किया। निचले क्रम में उन्होंने नवदीप सैनी के साथ मिलकर स्कोर 200 के पार पहुंचाया। वह 181 रन बनाकर आउट हुए और सैनी ने 56 रन बनाए।
ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में लगाया अर्धशतक
लम्बे समय के बाद प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे ऋषभ पंत अपनी पहली पारी में सिर्फ 7 रन ही बना सके। उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों का सामना किया। उन्होंने इंडिया-B की ओर से खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। वह 47 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 20वां अर्धशतक रहा।
केएल राहुल ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
इंडिया-A के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल पहली पारी में अर्धशतक बनाने से चूक गए थे। उन्होंने 111 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 37 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने संघर्षपूर्ण पारी खेली। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर का 33वां अर्धशतक लगाया। वह 121 गेंदों पर 57 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए। उन्हें मुकेश कुमार ने आउट किया।
आकाश दीप ने चटकाए कुल 9 विकेट
इंडिया-A के आकाश ने इंडिया-B की दूसरी पारी में मुशीर खान के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अभिमन्यु ईश्वरन (4), वाशिंगटन सुंदर (9), साई किशोर (0) और नवदीप सैनी (13) के विकेट लिए। आकाश ने अपने 14 ओवर में 56 रन देते हुए ये 5 सफलताएं हासिल की। उन्होंने पहली पारी में 27 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 60 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की थी।
ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने इंडिया-B की दूसरी पारी के दौरान यशस्वी, अभिमन्यु, मुशीर, सरफराज खान, नीतीश रेड्डी, साई किशोर और नवदीप सैनी के कैच लपके। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी एक पारी में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने इससे पहले 2004-05 सत्र में ईस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए सेंट्रल जोन के खिलाफ 7 कैच लेकर यह रिकॉर्ड बनाया था।