रणजी ट्रॉफी 2023-24: सेमीफाइनल मुकाबले 2 मार्च से होंगे शुरू, जानिए सभी अहम बातें
रणजी ट्रॉफी 2023-24 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले बीते मंगलवार (27 फरवरी) को सम्पन्न हो चुके हैं। अब पहला सेमीफाइनल मुकाबला विदर्भ क्रिकेट टीम और मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के बीच विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई क्रिकेट टीम और तमिलनाडु क्रिकेट टीम, शरद पवार क्रिकेट एकेडमी में आमने-सामने होंगी। ये दोनों मैच 2 मार्च से शुरू होंगे। आइए सभी टीमों के अब तक के सफर और अन्य प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा विदर्भ का सफर
विदर्भ ने एलीट ग्रुप-A से शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल जगह बनाई थी। विदर्भ ने अपने शुरुआती 7 में से 5 मैच जीते और 1 मैच उनका ड्रॉ रहा था। इस बीच उन्हें सिर्फ सौराष्ट्र के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। 7वें दौर के समापन के बाद विदर्भ के 33 अंक रहे थे। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में उन्होंने कर्नाटक क्रिकेट टीम को 127 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
शानदार रहा मुंबई का प्रदर्शन
ग्रुप-B से मुंबई क्रिकेट टीम ने 37 अंको के साथ शीर्ष स्थान हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। मुंबई ने अपने 5 मैच जीते और सिर्फ उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपनी इकलौती हार झेली, जबकि छत्तीसगढ़ के विरुद्ध ड्रॉ खेला था। क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने बड़ौदा क्रिकेट टीम के खिलाफ ड्रॉ खेला। पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने वाली मुंबई की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
लम्बे समय के बाद सेमीफाइनल में पहुंची तमिलनाडु की टीम
साई सुदर्शन की कप्तानी में तमिलनाडु ने ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद 28 अंक हासिल किए थे। उन्होंने ग्रुप स्टेज के अपने 4 मैचों में जीत दर्ज की और सिर्फ गुजरात के विरुद्ध हार झेली थी। इनके अलावा 2 मैच उनके ड्रॉ भी रहे। 7 सालों के बाद तमिलनाडु ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां उन्होंने सौराष्ट्र क्रिकेट टीम को पारी और 33 रन से हराते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया।
लगातार तीसरे सीजन के सेमीफाइनल में पहुंचा मध्य प्रदेश
ग्रुप-D से मध्य प्रदेश ने अपने 7 में से 4 मैच जीते और 32 अंको के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। ग्रुप स्टेज में 3 ड्रॉ खेलने वाली मध्य प्रदेश को कोई भी टीम नहीं हरा सकी। अजेय रहते हुए मध्य प्रदेश ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उन्होंने रोमांचक मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 4 रन से शिकस्त दी। मध्य प्रदेश ने लगातार तीसरे सीजन में सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
आंध्र प्रदेश के रिकी भुई फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 75.16 की औसत से 902 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। केरल के सचिन बेबी ने 58.45 की औसत के साथ 830 रन (शतक- 4) बनाते हुए अपना अभियान समाप्त किया। सौराष्ट्र के चेतेश्वर पुजारा ने 69.08 की औसत से 829 रन बनाते हुए अपना अभियान खत्म किया, जिसमें 3 शतक शामिल रहे। तमिलनाडु के नारायण जगदीशन ने 90.22 की औसत से 812 रन बनाए।
भुई ने हासिल की ये उपलब्धि
भुई ने अब आंध्र प्रदेश से रणजी के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अमोल मजूमदार (868 रन, 2012-13) के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा है।
इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
तमिलनाडु के कप्तान किशोर ने इस सीजन में 8 मैचों में 18.78 की औसत से 47 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने 2 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनके साथी खिलाड़ी अजित राम, पुडुचेरी के गौरव यादव, सौराष्ट्र के धर्मेंद्रसिंह जडेजा, बड़ौदा के भार्गव भट्ट और महाराष्ट्र के हितेश वालुंज ने 41-41 विकेट लिए हुए हैं। कर्नाटक के विजय वैश्यक ने 8 टेस्ट में 23.61 की औसत से 39 विकेट चटकाए हैं।