पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज: साजिद खान ने पहले टेस्ट में झटके 9 विकेट, जानिए उनके शानदार आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में साजिद खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किए।
यह उनके टेस्ट करियर का चौथा और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल रहा।
उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण वेस्टइंडीज की पूरी टीम 123 रन पर ऑलआउट हो गई और पाकिस्तान ने मुकाबला 127 रन से जीत लिया।
गेंदबाजी
ऐसी रही साजिद की गेंदबाजी
साजिद ने 15 ओवर गेंदबाजी की और 3 मेडन ओवर के साथ 50 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने क्रैग ब्रैथवेट (12), मिकाइल लुइस (13), कीसी कार्टी (6), कावेम हॉज (0) और एलिक अथानाजे (55) को अपना शिकार बनाया।
पहली पारी में उन्होंने 12 ओवर गेंदबाजी की थी और 65 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
दूसरी पारी में साजिद के अलावा अबरार अहमद ने 4 विकेट अपने नाम किए। 1 विकेट नोमान अली के खाते में आया।
विकेट
साजिद ने पूरे किए 50 टेस्ट विकेट
साजिद ने इस शानदार गेंदबाजी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। वह पाकिस्तान के लिए तीसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं।
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में साजिद ने 2 टेस्ट मैच में 18 विकेट झटके हैं।
इसके पहले साजिद ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उस मुकाबले में दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए थे।
करियर
कैसा रहा है साजिद का टेस्ट करियर?
साजिद ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2021 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 11 टेस्ट खेले हैं। इसकी 21 पारियों में 27.73 की औसत से 53 विकेट लिए हैं।
साजिद ने 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/42 का रहा है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा 2 मैच में 19 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान में इस खिलाड़ी के नाम 6 मैच में 32 विकेट है।
जीत
ऐसे मिली पाकिस्तान को जीत
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सौद शकील (84) और मोहम्मद रिजवान (71) के अर्धशतकों की बदौलत 230 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 137 रन पर ही सिमट गई।
इसके बाद पहली पारी के आधार पर बढ़त लेने वाली पाकिस्तानी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 157 रन बनाते हुए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया।
स्पिनरों के लिए मददगार नजर आ रही मुल्तान की पिच पर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी भी जल्दी ढेर हो गई।