क्या कर रहे हैं 2008 अंडर-19 विश्व कप चैंपियन बनने वाले भारतीय क्रिकेटर्स?
विराट कोहली की अगुवाई में युवा भारतीय टीम ने 2008 में आज ही के दिन इतिहास रचा था। 02 मार्च, 2008 को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराते हुए अंडर-19 विश्व का खिताब अपने नाम किया था। 2008 के अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए कोहली के अलावा और भी कई ऐसे क्रिकेटर्स ने हिस्सा लिया था जो आगे चलकर दिग्गज क्रिकेटर बने हैं। आइए जानते हैं 2008 अंडर-19 विश्व कप खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर्स कहां हैं।
तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान हैं कोहली, दिग्गज ऑलराउंडर हैं जडेजा
अंडर-19 विश्व कप में टीम के कप्तान रहे कोहली आज भारतीय क्रिकेट टीम को तीनो फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लीड कर रहे हैं। वहीं टूर्नामेंट में उप-कप्तान रहने वाले रविंद्र जडेजा आज दुनिया के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में से एक हैं। 70 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके कोहली के नाम अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं। वह 20,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बना चुके हैं। जडेजा 269 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 447 विकेट ले चुके हैं और 4,582 रन बनाए हैं।
अंडर-19 विश्व कप के बाद धुंध में खो गए अर्गल और आइंस्टीन
2008 अंडर-19 विश्व कप फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच' रहने वाले तेज गेंदबाज अजितेश अर्गल का क्रिकेट करियर अधिक सफल नहीं रहा। वह मध्य प्रदेश के लिए केवल 10 फर्स्ट-क्लास और नौ लिमिटेड ओवर्स मैच ही खेल सके। हालांकि, उन्हें स्पोर्ट्स कोटा के तहत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की नौकरी मिली थी। वहीं तमिलनाडु के ऑलराउंडर नपोलियन आइंस्टीन भी कुछ खास नहीं कर सके और वह केवल दो लिस्ट-ए और एक टी-20 मैच ही खेले हैं।
ऐसा रहा है टूर्नामेंट में गए दोनों विकेटकीपर्स का हाल
टूर्नामेंट में श्रीवत्स गोस्वामी और पैरी गोयल विकेटकीपर के रूप में गए थे, लेकिन गोयल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। गोस्वामी बंगाल के लिए 55 फर्स्ट-क्लास, 88 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं और वह अभी भी टीम का हिस्सा हैं। गोस्वामी लगातार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भी हिस्सा रहे हैं। हालांकि, गोयल मैदान में सफलता हासिल नहीं कर सके और वह मैदान से बाहर तमाम तरह के बिजनेस कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं कौल, घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं अब्दुल्ला
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल भारत के लिए तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। सिद्धार्थ IPL में भी 46 मैच खेल चुके हैं और अभी एक्टिव हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 63 फर्स्ट-क्लास और 95 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं। वहीं बाएं हाथ के ऑलराउंडर इकबाल अब्दुल्ला घरेलू क्रिकेट में ही खो गए। उन्होंने 68 फर्स्ट-क्लास, 92 लिस्ट-ए और 99 टी-20 मैच खेले हैं, लेकिन भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना सके।
कोहली हुए फ्लॉप, मुकुंद ने भारत के लिए खेले हैं सात टेस्ट
अंडर-19 विश्व कप में काफी चर्चा में रहे तरुवर कोहली ने 46 फर्स्ट-क्लास, 61 लिस्ट-ए और 45 टी-20 खेले हैं। वह 2009 के बाद से IPL नहीं खेल सके हैं। फिलहाल वह मिजोरम के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने भारत के लिए सात टेस्ट मैचों में 320 रन बनाए हैं। मुकुंद 145 फर्स्ट-क्लास मैचों में 10,258 रन बना चुके हैं। 2011 में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था।
भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं पाण्डेय, सांगवान अब भी खेल रहे घरेलू क्रिकेट
दिल्ली के लिए 55 फर्स्ट-क्लास और 49 लिस्ट-ए मैच खेल चुके तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान अभी भी घरेलू क्रिकेट ही खेल रहे हैं। सांगवान ने 39 IPL मैच भी खेले हैं, लेकिन 2018 के बाद उन्हें इसमें भी मौका नहीं मिला है। दाएं हाथ के बल्लेबाज मनीष पाण्डेय ने भारत के लिए 26 वनडे और 39 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। पाण्डेय लिमिटेड ओवर्स में टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं।
संन्यास ले चुके हैं तन्मय, खेल से दूर हैं शिवा कुमार
आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर शिवा कुमार ने 42 फर्स्ट-क्लास, 40 लिस्ट-ए और 15 टी-20 मैच खेले हैं। 2018 से उन्होंने कोई घरेलू मुकाबला भी नहीं खेला है। अंडर-19 विश्व कप के छह मैचों में 262 रन बनाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। श्रीवास्तव ने 90 फर्स्ट-क्लास मैचों में 4,918 रन बनाए जिसमें 10 शतक और 27 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में क्रिकेट को अलविदा कहा था।
तिवारी ने खेले हैं भारत के लिए तीन वनडे
झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे सौरभ तिवारी ने 2010 में भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले थे। इसके बाद से भले ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस नहीं लौटे हैं, लेकिन उन्होंने अब तक 88 IPL मैच खेले हैं।