डे-नाइट टेस्ट: फील्डिंग में बेन स्टोक्स ने किया था लार का इस्तेमाल, अंपायर ने दी चेतावनी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 24 फरवरी से डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है, जिसके पहले दिन इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने की गलती कर बैठे है। दरअसल, तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन फील्डिंग के दौरान स्टोक्स गेंद पर लार लगाते हुए पाए गए, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें चेतावनी भी दी है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
अंपायर नितिन मेनन ने स्टोक्स को दी चेतावनी
यह घटना 12वें ओवर के अंत में हुई जब स्टोक्स गेंद को चमकाने के लिये लार का इस्तेमाल करते दिखे। जब इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना ओवर पूरा किया, उसके बाद स्टोक्स गेंद को चमकाने के लिए लार लगाते हुए नजर आए। जिसके बाद मैदानी अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें इस घटना के लिए चेतावनी दी। इसके बाद गेंद को सैनिटाइज करके फिर से प्रयोग में लाया गया।
क्या कहते हैं नए नियम ?
दरअसल, कोरोना काल से पहले गेंद पर लार लगाना आम घटना होती थी। ऐसे में कई खिलाड़ी आदतन ये गलती कर बैठते हैं। ICC के कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुसार, "अगर कोई भी खिलाड़ी गेंद पर लार लगाता है तो इस स्थिति से अंपायर निबटेंगे। खिलाड़ियों को नई प्रक्रिया से तालमेल बिठाने के शुरुआती चरण के दौरान उदारता बरती जाएगाी लेकिन आगे इस तरह की घटना पर टीम को चेतावनी दी जाएगी।"
ICC ने पिछले साल लगाया था लार पर बैन
ICC ने पिछले साल जून में कोरोना महामारी के चलते लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया था। ICC के कोविड-19 दिशानिर्देशों के अंतर्गत एक टीम को प्रत्येक पारी में दो बार चेतावनी दी जा सकती है लेकिन गेंद पर बार-बार लार लगाने से पांच रन की पेनल्टी लगेगी जो बल्लेबाजी कर रही टीम को मिलेंगे। जब भी गेंदबाज गेंद पर लार लगायेगा तो अंपायरों को गेंद से खेल शुरू करने से पहले इसे सैनिटाइज करना होगा।
पहले दिन भारत ने की उम्दा शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड भारतीय स्पिनरों का मुकाबला नहीं कर सकी और सिर्फ 112 रनों पर ही सिमट गई। जैक क्रॉली (53) अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। दूसरी तरफ अक्षर पटेल ने सर्वाधिक छह विकेट हासिल किए। जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (57*) और अजिंक्य रहाणे (1*) क्रीज पर सुरक्षित हैं।