टी-20 विश्व कप के लिए भारत का बड़ा हथियार हो सकते हैं नटराजन- विराट कोहली
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया है। सीरीज में डेब्यू करने वाले टी नटराजन का प्रर्शदन शानदार रहा। नटराजन ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अपना वनडे डेब्यू भी किया था और तीन विकेट झटके थे। अगले साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप खेला जाना है और भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि इसके लिए नटराजन भारत का बड़ा हथियार हो सकते हैं।
निरंतर रहे तो टी-20 विश्व कप में हो सकते हैं अहम हथियार- कोहली
वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कोहली ने कहा कि बुमराह और शमी की गैरमौजूदगी में नटराजन का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने आगे कहा, "इंटरनेशनल लेवल पर पहले मैच में ही नटराजन ने प्रेशर में अच्छा प्रदर्शन किया। वह काफी कठिन मेहनत करने वाले खिलाड़ी हैं। यदि उनके प्रदर्शन में निरंतरता बनी रहती है तो अगले साल के टी-20 विश्व कप में वह हमारे लिए शानदार हो सकते हैं।"
डेब्यू सीरीज में ही नटराजन ने हासिल की बेहतरीन उपलब्धि
नटराजन ने टी-20 सीरीज के तीन मैचों में सबसे ज्यादा छह विकेट हासिल किए और उनकी इकॉनमी भी अच्छी रही। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी-20 सीरीज में सबसे अधिक विकेटों के मामले में लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की नटराजन ने बराबरी कर ली है। टी-20 सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' हार्दिक पंड्या को चुना गया, लेकिन उन्होंने कहा कि इस अवार्ड के असली हकदार नटराजन हैं।
वॉर्नर ने भी की नटराजन की तारीफ
IPL में नटराज की टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी उनकी तारीफ की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सीरीज हारने के बाद भी मैं नटराजन के लिए खुश हूं। एक नेट गेंदबाज से भारत के लिए वनडे और टी-20 में डेब्यू करना शानदार उपलब्धि है।'
ऐसा रहा है नटराजन का IPL करियर
इस IPL सीजन में नटराजन ने 16 मैच खेले और इस दौरान 31.50 की औसत से 16 विकेट हासिल किए। SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर ने उनका उपयोग मिडिल और डेथ ओवर्स में किया। इससे पहले नटराजन ने KXIP के लिए खेलते हुए छह मैचों में केवल दो विकेट लिए थे। नटराजन ने अब तक के IPL करियर में 22 मैचों में 34.38 की औसत से 18 विकेट लिए हैं, जिनमें से 12 विकेट डेथ ओवर्स (16-20) में आए हैं।
19 साल की उम्र तक केवल टेनिस गेंद से ही खेले थे नटराजन
नटराजन ने 19 साल की उम्र तक केवल टेनिस गेंद से ही क्रिकेट खेला था और उन्होंने क्रिकेट बॉल को हाथ भी नहीं लगाया था। नटराजन टेनिस गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी करते थे और उनके टैलेंट की परख जेपी नट्टू ने की। 2016 में हुए तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के पहले संस्करण में नटराजन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। IPL का पहला कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद नटराजन ने अपने गांव में एक अकादमी भी बनवाई है।