अंडर-19 विश्व कप में नहीं खेलेंगे नसीम शाह, PCB ने वापस लिया उनका नाम
पाकिस्तान के 16 वर्षीय तेज गेंदबाज नसीम शाह ने जब से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है तब से ही वह लगातार खबरों में बने हैं। दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए शाह को पाकिस्तान की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शाह का नाम अंडर-19 टीम से वापस ले लिया है और उनकी जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में शामिल किया है।
दूसरे युवा खिलाड़ी को मौका देने के लिए लिया गया शाह का नाम वापस- वसीम खान
PCB के चीफ एक्सीक्यूटिव वसीम खान ने कहा कि अंडर-19 विश्व कप युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म देता है, लेकिन नसीम पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में आ चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, "PCB ने शाह का नाम वापस लेने का फैसला लिया है ताकि किसी अन्य युवा क्रिकेटर को अपनी स्किल दिखाने का मौका दिया जा सके।" नसीम अब गेंदबाजी कोच वकार यूनिस के अंडर पाकिस्तान में ही रहकर अपनी स्किल्स को बढ़ाने का काम करेंगे।
हफीज ने की थी शाह को अंडर-19 विश्व कप में नहीं भेजने की अपील
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने PCB से शाह को अंडर-19 विश्व कप में नहीं भेजने की अपील की थी। हफीज ने यह भी कहा था कि PCB इस तेज गेंदबाज को अच्छे तरीके से मैनेज करे ताकि वह इंटरनेशनल लेवल पर और अच्छा कर सकें। उन्होंने कहा था, "शाह पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं तो उन्हें अंडर-19 विश्व कप में नहीं भेजा जाना चाहिए और उनकी जगह किसी और को मौका मिलना चाहिए।"
ग्रुप C में स्थित पाकिस्तान 19 जनवरी को करेगी अपने अभियान की शुरुआत
पाकिस्तान को अंडर-19 विश्व कप के लिए ग्रुप C में रखा गया है। 2004 और 2006 में चैंपियन तथा तीन बार उपविजेता रहने वाली पाकिस्तान 19 जनवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। 22 जनवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा और 24 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें अपना फाइनल ग्रुप मुकाबला खेलना है। आज से नेशनल क्रिकेट अकादमी में पाकिस्तानी टीम अपनी तैयारियां शुरु करेगी और 10 जनवरी को वे दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे।
शाह की उम्र को लेकर हुआ था विवाद
शाह ने जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था तब उनकी उम्र 16 साल बताई गई थी। हालांकि, पाकिस्तान के एक प्रतिष्ठित खेल पत्रकार के पुराने ट्वीट से उनकी उम्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया। ट्वीट के मुताबिक शाह दो साल पहले ही 17 साल के थे और इस हिसाब से फिलहाल उनकी उम्र 19 साल होनी चाहिए। कई लोगों ने उनकी वास्तविक उम्र को लेकर संदेह व्यक्त किया था।