जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं राशिद खान, PSL में हुए चोटिल
आगामी 02 मार्च से अफगानिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला है, जिसमें राशिद खान के खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। दरअसल, राशिद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए दाहिने हाथ की उंगली पर चोट लगा बैठे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बयान जारी करके इस बारे में जानकारी दी है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
28 फरवरी को राशिद की चोट की होगी दोबारा जाँच
22 वर्षीय राशिद की चोट का एक और बार निरिक्षण किया जाएगा, जिसके बाद ही उनके पहले टेस्ट में खेल पाने की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। ACB ने बयान में कहा, "राशिद खान UAE में डॉक्टर की निगरानी में हैं और 28 फरवरी को उनकी चोट के पुन: परीक्षण के बाद पहले टेस्ट में शामिल किए जाने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।" राशिद टीम के मुख्य गेंदबाज हैं, उनका नहीं खेल पाना टीम के लिए बड़ा झटका होगा।
नेशनल ड्यूटी के चलते PSL के ज्यादा मैच नहीं खेल पाएंगे राशिद
राशिद PSL के स्टार प्लेयर हैं लेकिन वह नेशनल ड्यूटी के चलते लीग के ज्यादा मैच मिस करने वाले हैं। उन्होंने इस सीजन में लाहौर कलंदर की ओर से अब तक सिर्फ दो ही मैच खेले हैं। पेशावर जाल्मी के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्होंने चार ओवर्स में बिना कोई विकेट लिए 14 रन दिए थे। अपने दूसरे मैच में राशिद ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ 30 रन देकर एक विकेट ही लिया था।
ऐसा है टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 02 मार्च को हो जाएगी। इसके बाद दूसरा टेस्ट 10 मार्च से खेला जाएगा। दोनों मुकाबले अबुधाबी में खेले जाएगें। इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज 17 मार्च से शुरू हो जाएगी।
टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम
हाल ही में अफगानिस्तान ने टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान किया है। अनुभवी असगर अफगान टीम के कप्तान हैं। अफगानिस्तान की टीम: असगर अफगान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, जावेद अहमदी, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, अफसर जजाई, नासिर जमाल, अब्दुल मलिक, मुनीर अहमद कक्कड़, शाहिदुल्लाह कमाल, बहिर शाह मोहब्बत, राशिद खान, अमीर हम्जा, फजल हक , सईद अहमद शिरजाद, सलीम सफी, वफादार मोमंद, जिया उर रहमान अकबर और यामीन अहमदजई।