Page Loader
डे-नाइट टेस्ट: भारत की पहली पारी 145 रनों पर सिमटी, रूट ने झटके पांच विकेट

डे-नाइट टेस्ट: भारत की पहली पारी 145 रनों पर सिमटी, रूट ने झटके पांच विकेट

Feb 25, 2021
05:01 pm

क्या है खबर?

अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 145 रन ही बना सकी है। पहली पारी के आधार पर भारत ने 33 रनों की बढ़त हासिल की है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 112 रन पर ही समेट दी थी। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने पांच, जबकि जैक लीच ने चार विकेट लिए। आइए एक नजर डालते हैं अब तक के खेल पर।

जैक लीच

जैक लीच ने की घातक गेंदबाजी

कल के स्कोर 99/3 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने खराब बल्लेबाजी की। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 114 के टीम स्कोर पर सिर्फ सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें जैक लीच ने LBW आउट कर दिया। इसके बाद रोहित शर्मा (66) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और लीच की गेंद पर 115 के स्कोर पर LBW आउट हो गए। लीच ने भारतीय ऊपरी क्रम के पांच में से चार विकेट लिए और टीम को बैकफुट में धकेल दिया।

जो रूट

जो रूट ने लिए पांच विकेट

पिच से स्पिनर को मदद मिलती देख इंग्लिश कप्तान जो रूट ने दूसरे छोर से खुद गेंदबाजी करना शुरू किया और टीम को सफलता भी दिलवाई। रूट ने अपने पहली गेंद पर ही ऋषभ पंत को विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच आउट करवाके टीम को छठवा झटका दिया। पंत ने सिर्फ एक रन बनाया। इसके बाद रूट ने वाशिंगटन सुंदर (0), आर अश्विन (17) और अक्षर पटेल (0), जसप्रीत बुमराह (1) के विकेट लिए।

रिकार्ड्स

रूट ने बनाए ये रिकार्ड्स

रूट ने 6.2 ओवर्स में सिर्फ आठ रन देकर पांच विकेट हासिल किए। वह पिंक बॉल से किसी भी इंग्लिश गेंदबाज का पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रूट ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था। वह किसी टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक और फाइव विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ तीसरे कप्तान बने हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के डेनिस एटकिंसन (1955) और वसीम अकरम (1996) ऐसा कर चुके हैं।

इशांत शर्मा

इशांत ने लगाया पहला छक्का

साल 2007 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले इशांत ने अपने 100वें टेस्ट में 20 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक छक्का भी लगाया। उनका यह अंतरराष्ट्रीय करियर (100* टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी-20) में पहला छक्का है। इसके अलावा यह भारतीय पारी का भी इकलौता छक्का रहा। वहीं यह अहमदाबाद के नए बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया पहला छक्का है।