डे-नाइट टेस्ट: इंग्लैंड ने जीत के लिए भारत को दिया केवल 49 रनों का लक्ष्य
अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 81 रन बनाए हैं और भारत को जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य दिया है। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 25 बनाए। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक पांच और आर अश्विन ने चार विकेट लिए। आइए आज इस पारी में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
दूसरी पारी में रूट और स्टोक्स ने की टीम से सबसे बड़ी साझेदारी
भारतीय स्पिनरों की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज परेशान नजर आए। इंग्लैंड की दूसरी पारी में सिर्फ 19 के टीम स्कोर पर टीम ने अपने तीन बल्लेबाज खो दिए थे। उसके बाद रूट और बेन स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। यह इंग्लैंड की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही, जिसका अंत अश्विन ने स्टोक्स को LBW आउट करके किया। स्टोक्स ने तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाए।
अश्विन ने लिए 400 टेस्ट विकेट
अश्विन ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने अपने 77वें टेस्ट में 400 विकेट पूरे किए। वह 400 या इससे अधिक विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे भारतीय गेंदबाज बने हैं। वह अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) के एलीट ग्रुप में शामिल हुए। अश्विन दूसरे सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (72 टेस्ट) ऐसा कर चुके हैं।
ऐसा करने वाले सिर्फ 16वें गेंदबाज बने अश्विन
अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले कुल 16वें गेंदबाज बने हैं। उन्होंने सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (399) को भी पीछे छोड़ दिया है।
अक्षर ने मैच में झटके कुल 11 विकेट
बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर दूसरी पारी में भारत के सबसे सफल गेंदबाज (5/32) बने। उन्होंने पहली पारी में भी शानदार प्रदर्शन लिया था 38 रन देकर छह विकेट लिए थे। इसके साथ ही अक्षर ने डे-नाइट टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन (11/70) का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यह उनकी टेस्ट करियर के सिर्फ चौथी पारी में लगातार तीसरा फाइव विकेट हॉल है। उन्होंने अब तक की चार पारियों में कुल 18 विकेट झटके हैं।