गावस्कर ने कोहली को बताया इस दशक का धोनी से अधिक प्रभाव वाला भारतीय क्रिकेटर
2008 में भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू करने वाले विराट कोहली वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। कोहली ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरु किया है तब से ही वह लगातार अनेकों रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने भी अपने खेल से अलग ही छाप छोड़ी है। हालांकि, सुनील गावस्कर के मुताबिक धोनी के मुकाबले कोहली अधिक प्रभावी भारतीय क्रिकेटर हैं।
इस दशक में कोहली हैं सबसे प्रभावी भारतीय- गावस्कर
स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट कनेक्टेड शो में गावस्कर ने कहा कि कोहली ने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए भारत को जितने मैच जिताए हैं उस हिसाब से वह काफी प्रभावी हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं रन या विकेट की बजाय यह देखता हं कि खिलाड़ी ने कितना प्रभाव छोड़ा है। इस मामले में आपको कहना होगा कि इस दशक में कोहली वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के जीते हुए मैचों में सबसे अधिक प्रभाव डाला है।"
स्कोर का पीछा करते समय 96 से ज़्यादा है कोहली की औसत
स्कोर का पीछा करते हुए कोहली ने भारत को 89 वनडे मैचों में जीत दिलाई है और इन मैचों में उन्होंने 96.21 की औसत के साथ 5,388 रन बनाए हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने कुल 22 वनडे शतक लगाए हैं। फिलहाल कोहली वनडे में दूसरे सबसे ज़्य़ादा 43 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली तीनों फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा की औसत रखने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।
प्लेयर ऑफ द डिकेड की रेस में हैं कोहली
हाल ही में कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के 'प्लेयर ऑफ द डिकेड' अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। कोहली वनडे, टेस्ट और टी-20 तीनो फॉर्मेट के 'प्लेयर ऑफ द डिकेड' की लिस्ट में शामिल हैं। वनडे में कोहली के अलावा धोनी और रोहित शर्मा भी हैं तो वहीं टेस्ट में कोहली इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। टी-20 में भी कोहली के साथ रोहित मौजूद हैं।
हाल ही में कोहली ने तोड़ा है सचिन का बड़ा रिकॉर्ड
02 दिसंबर, 2020 को खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे में 63 रनों की अच्छी पारी के दौरान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने 12,000 रन पूरे किए थे। 242वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल करके वह सबसे तेज 12,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। इससे पहले सचिन तेंदुलकर (300वीं पारी) के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था। इसके अलावा कोहली सबसे तेज 8,000, 9,000, 10,000 और 11,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।