मियामी ओपन से हटे दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, जारी रखेंगे ट्रेनिंग
स्विटजरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मियामी ओपन से हटने का फैसला लिया है। वह खुद को तैयारी के लिए अधिक समय देना चाहते हैं। Associated Press के मुताबिक उनके एजेंट ने कंफर्म किया है कि फेडरर जल्द ही वापसी करेंगे। पिछले साल दाएं घुटने की दो बार सर्जरी कराने वाले फेडरर एक साल से अधिक के समय से कोर्ट से दूर हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
कतर टूर्नामेंट खेल सकते हैं फेडरर
20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर अगले हफ्ते कतर के दोहा में हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के साथ वापसी कर सकते हैं। उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर अपनी एक फोटो डाली थी जिसमें लिखा था कि दोहा के लिए उल्टी गिनती शुरु है। यदि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं तो ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 के सेमीफाइनल में हार झेलने के बाद यह उनके लिए पहला टेनिस टूर्नामेंट होगा।
दुबई में खेलने के लिए भी शेड्यूल हैं फेडरर
दोहा के अलावा फेडरर 14 मार्च से दुबई में शुरु होने वाली हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट में खेलने के लिए भी शेड्यूल हैं। वह 24 मार्च से मियामी में शुरु हो रही मास्टर्स 1000 स्टॉप की एंट्री लिस्ट में भी शामिल हैं। हालांकि, उनके एजेंट के मुताबिक, "दोहा के बाद और शायद दुबई के बाद फेडरर वापस जाएंगे और ट्रेनिंग करेंगे ताकि वह टूर पर आराम से वापसी कर सकें।"
चार बार मियामी ओपन जीत चुके हैं फेडरर
अपने बड़े करियर में फेडरर ने रिकॉर्ड चार बार मियामी ओपन का खिताब जीता है। उन्होंने 2005, 2006 और 2017 के अलावा आखिरी बार 2019 में खेली गई इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया है।
घुटने की दूसरी सर्जरी के बाद संन्यास पर विचार कर रहे थे फेडरर
फरवरी 2020 में फेडरर को अपने घुटने का जटिल ऑपरेशन कराना पड़ा था। इसके बाद एक और ऑपरेशन होने की वजह से वह 2020 सीजन से बाहर हो गए थे। उन्होंने स्वीकार किया था कि अपनी दूसरी सर्जरी के बाद वह संन्यास के बारे में विचार करेंगे। हालांकि, कुछ दिनों बाद ही उन्होंने वापसी के संकेत दिए थे। समय से फिट नहीं हो पाने के कारण वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले सके थे।
फेडरर के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले हैं जोकोविच
बीते सोमवार को दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फेडरर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की थी। जोकोविच ने 310 हफ्तों तक ATP रैंकिंग में नंबर एक रहने के फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी की है। वह 8 मार्च को फेडरर के सबसे अधिक हफ्तों तक नंबर एक रहने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। हालांकि, अब भी फेडरर (237) के नाम लगातार सबसे अधिक हफ्ते टॉप पर रहने का रिकॉर्ड है।