अफगानिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद शहजाद ने दी क्रिकेट छोड़ने की धमकी
अफगानिस्तान के लिए विश्व कप 2019 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उन्हें अपने पहले दोनों मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। पहली जीत की तलाश कर रही अफगानिस्तान को उस समय बड़ा झटका लगा था जब वनडे में उनके लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद घुटने में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। शहजाद ने अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाया है कि उन्हें जबरदस्ती टीम से निकाला गया है।
मैं पूरी तरह फिट था- शहजाद
विश्व कप से बाहर होने के बाद शहजाद ने इमोशनल होते हुए कहा था कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी है और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें जबरदस्ती टीम से बाहर निकाला है। काबुल पहुंचने के बाद शहजाद ने कहा था, "मैं पूरी तरह फिट था। मैंने बैंटिंग और विकेटकीपिंग दोनों की ट्रेनिंग की थी। मैंने पिछले 2-3 दिन से नींद नहीं ली थी। मुझे बेवजह टीम से निकाल दिया गया।"
शहजाद ने दी क्रिकेट छोड़ने की धमकी
विश्व कप से बाहर होने से निराश शहजाद ने क्रिकेट छोड़ने तक की धमकी दे डाली है। शहजाद ने कहा, "मुझे नहीं पता कि उन्हें मुझसे क्या दिक्कत है। यदि उन्हें मेरी जरूरत नहीं है तो मुझे बता दिया जाए मैं क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा। मैं खुद को क्रिकेट खेलते हुए नहीं देख रहा हूं।" विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा कि वह अपने दोस्तों और परिवार से इसके बारे में बात करेंगे।
शहजाद के आरोप निराधार हैं- ACB चीफ एक्सीक्यूटिव
अफगानिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चीफ एक्सीक्यूटिव असदुल्लाह खान का कहना है कि उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही शहजाद को रिलीज किया था और उनके आरोप निराधार हैं। असदुल्लाह ने कहा, "हमने ICC को उनके अनफिट होने की मेडिकल रिपोर्ट दी और उसी के आधार पर हमें उनको रिप्लेस करने का मौका दिया गया। शहजाद हमारे मुख्य बल्लेबाज हैं और उनको रिलीज करना हमारे लिए काफी कठिन निर्णय रहा।"
अफगानिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं शहजाद
मोहम्मद शहजाद अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों मेें से एक हैं और उन्होंने अपने देश के लिए वनडे में सबसे ज़्य़ादा रन बनाए हैं। वनडे में शहजाद ने 84 मैचों में अफगानिस्तान के लिए 2,727 रन बनाए हैं। इसके अलावा शहजाद अफगानिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा छह वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। शहजाद के बाद मोहम्मद नबी ने 115 मैचों में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा 2,619 रन बनाए हैं।