Page Loader
दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर नेमार की घटी कीमत, जानें फिलहाल कितनी है ट्रांसफर वैल्यू

दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर नेमार की घटी कीमत, जानें फिलहाल कितनी है ट्रांसफर वैल्यू

लेखन Neeraj Pandey
Jun 18, 2019
12:45 pm

क्या है खबर?

बार्सिलोना छोड़कर 222 मिलियन यूरो में पेरिस सेंट जर्मन (PSG) जाने वाले दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर नेमार फिलहाल काफी समस्याओं से जूझ रहे हैं। नेमार पर एक महिला रेप का आरोप लगा चुकी है तो वहीं चोट के कारण वह कोपा अमेरिका से भी बाहर हो चुके हैं। लंबे समय से अटकलों का बाजार गर्म है कि 2019-20 सीजन में नेमार किस क्लब के लिए खेलेंगे। इस बीच नेमार की वर्तमान ट्रांसफर वैल्यू का पता चला है।

वैल्यू

124 मिलियन यूरो रह गई है नेमार की वैल्यू

फुटबॉल ऑब्जर्वरी CIES के मुताबिक नेमार के साथ हुई हालिया घटनाओं ने उनकी वैल्यू कम करने का काम किया है। PSG में भले ही नेमार ने घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन यूरोपियन प्रतियोगिता में सफलता हासिल नहीं कर पाने का असर भी उनकी वैल्यू पर पड़ा है। CIES के मुताबिक वर्तमान समय में नेमार की वैल्यू 124.7 मिलियन यूरो (लगभग 9 अरब 78 करोड़ रुपये) रह गई है।

रिपोर्ट्स

नेमार को वापस लाना चाहती है बार्सिलोना

यह खबर लंबे समय से चली आ रही है कि बार्सिलोना अपने पूर्व स्टार नेमार को वापस क्लब में लाना चाहती है। हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो बार्सिलोना ने इसके लिए PSG के साथ बात करनी भी शुरु कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि बार्सिलोना ने नेमार के लिए PSG को 100 मिलियन यूरो (लगभग 7 अरब, 84 करोड़ रुपये) के साथ एक खिलाड़ी भी देने का ऑफर किया है।

PSG चेयरमैन

मेरे क्लब में सुपरस्टार वाला रुतबा नहीं चलेगा- खलीफी

PSG के चेयरमैन खलीफी ने कहा , "किसी ने नेमार से जबरदस्ती कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करवाया था। उन्होंने खुद अपने मन से यह क्लब ज्वाइन किया था। मुझे अपने क्लब में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सुपरस्टार वाला रुतबा बर्दाश्त नहीं है।" खलीफी के इस बयान के बाद फुटबॉल पंडितों का कहना है कि खलीफी ने भी नेमार को क्लब छोड़ने की इजाजत दे दी है। अब देखना यह है कि यदि यह डील होती है तो अमाउंट कितना मिलेगा।