वो मौके जब भारतीय टीम ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ, जानें
भारत को लगातार ऑस्ट्रेलिया के अजेय क्रम को तोड़ने के लिए जाना जाता है। विश्व कप के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात दी। 1999 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया स्कोर का पीछा करते हुए मुकाबला हारी है। इसके अलावा लगातार 11 वनडे जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की विनिंग स्ट्रीक पर भी विराम लग गया। जानें, ऐसे ही चार मौके जब भारत ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ।
लगातार संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा टेस्ट सीरीज़ जीतने का रिकॉर्ड
भारत का दौरा करने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लगातार नौ टेस्ट सीरीज़ जीती थी और 1884-1891 के बीच इंग्लैंड द्वारा लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। हालांकि, भारत ने चार मैचों की सीराज़ में 2-0 से जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलिया के विजयरथ को रोक दिया और उन्हें 118 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से रोक दिया। कोई भी टीम अब तक लगातार 10 टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत सकी है।
अपने घर में सबसे ज़्यादा टेस्ट मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में टेस्ट मैच जीता था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में खेले 25 टेस्ट मैचों में कोई भी हार नहीं झेली। ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में खेले 25 में से 22 टेस्ट जीते और तीन मैच ड्रॉ रहे। हालांकि, भारत ने 2008 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उन्हें रिकॉर्ड बनाने से रोक दिया। 1980 से 1986 के बीच पाकिस्तान अपने घर में 26 टेस्ट मैचों में अजेय रही थी।
अपने घर में लगातार सबसे ज़्यादा वनडे मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने 2014 से अपने घर में लगातार वनडे मुकाबले जीतना शुरु किया और फिर उनके घर में हुए विश्व कप ने उनके अजेय रहने के रिकॉर्ड को और बढ़ा दिया। 2016 में वनडे सीरीज़ खेलने गई भारतीय टीम को पहले चार मुकाबले हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए लगातार 19 होम वनडे जीतकर नया रिकॉर्ड बना दिया। हालांकि, अंतिम मुकाबला जीतकर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के इस अजेय रन को समाप्त किया।
लगातार सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड
2001 में भारत का दौरा करने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 15 टेस्ट जीते थे और फिर भारतीय टूर का पहला मुकाबला जीतकर उन्होंने अपनी स्ट्रीक 16 कर दी। हालांकि, कोलकाता में भारतीय टीम ने उन्हें हराकर उनकी रिकॉर्ड स्ट्रीक को तोड़ा। इसके बाद 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई भारतीय टीम को पहले मैच में हार झेलनी पड़ी और एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया लगातार 16 टेस्ट जीत चुका था। भारत ने फिर से उनकी स्ट्रीक खत्म की।