Page Loader
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका: किस टीम का खुलेगा जीत का खाता? जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका: किस टीम का खुलेगा जीत का खाता? जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन

Jun 03, 2019
05:04 pm

क्या है खबर?

2019 क्रिकेट विश्व कप का सातवां मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मंगलवार, 4 जून को दोपहर 03:00 बजे से कार्डिफ में खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों को उनके पहले मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में यह तय है कि इस मैच में किसी एक टीम का जीत का खाता खुल जाएगा। वनडे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। ऐसे में इस मैच के भी रोमांचक होने के आसार हैं।

जानकारी

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र

अफगानिस्तान और श्रीलंका वनडे क्रिकेट में अब तक तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें दो मैच श्रीलंका ने और एक मैच अफगानिस्तान ने जीता हैं। वहीं विश्व कप में दोनों टीमों ने अब तक एक मैच खेला हैं, जिसे श्रीलंका ने जीता है।

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

सेम टीम के साथ उतर सकती है अफगानिस्तान

अफगानिस्तान को उसके पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन फिर भी वह सेम टीम के साथ श्रीलंका का सामना कर सकती है। ऐसे में एक बार फिर हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद और रहमत शाह टॉप तीन में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इसके बाद मिडिल में हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलाबदीन नईब और नजीबुल्लाह जादरान खेल सकते हैं। गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी मुजीब-उर-रहमान और राशिद खान के साथ-साथ हामिद हसन और दौलत जादरान के ज़िम्मे हो सकती है।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

एक बार फिर तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है श्रीलंका

श्रीलंका के लिए दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरु थिरुमाने पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर कुसल परेरा और चार नंबर पर कुसल मेंडिस खेल सकते हैं। इसके बाद पांच नंबर पर एंजलो मैथ्यूज और छह नंबर पर धनंजय डीसिल्वा बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। सात नंबर पर जीवन मेंडिस और आठ नंबर पर थिसारा परेरा फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। गेंदाबज़ी में स्पिनर इसुरु उदाना के साथ लसिथ मलिंगा और सुरंगा लकमल एक्शन में दिख सकते हैं।

प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- लाहिरु थिरुमाने, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, कुसल परेरा (विकेटकीपर), एंजलो मैथ्यूज़, धनंजय डि सिल्वा, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा और सुरंगा लकमल। अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलाबदीन नईब (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब-उर-रहमान, राशिद खान, हामिद हसन और दौलत जादरान।

DREAM XI

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका: हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन

विकेटकीपर- कुसल परेरा। बल्लेबाज़- एंजलो मैथ्यूज़, लाहिरु थिरुमाने, नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्लाह शाहिगी (उप-कप्तान) और हजरतुल्लाह जजई। ऑलराउंडर- मोहम्मद नबी और थिसारा परेरा। गेंदबाज़- राशिद खान, मुजीब और लसिथ मलिंगा (कप्तान)। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।