विश्व कप में इंग्लैंड के सामने शानदार रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन, जानें हेड-टू-हेड और आंकड़े
क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप का आगाज़ हो चुका है। राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे इस विश्व कप में सिर्फ लीग चरण में ही टीमें 9-9 मैच खेलेंगी। क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का छठा मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 जून को नॉटिंग्घम में खेला जाएगा। विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के विश्व कप और वनडे के आंकड़े।
नॉटिंग्घम में इंग्लैंड और पाकिस्तान के आंकड़े
नॉटिंग्घम में पाकिस्तान ने अब तक कुल 14 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सात मैचों में जीत और सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इंग्लैंड ने इस मैदान पर कुल 34 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड को 17 मैचों में जीत और 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड का इस मैदान पर उच्चतम टीम स्कोर 481 रन है। वहीं पाकिस्तान ने इस ग्राउंड पर सबसे ज़्यादा 340 रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड और पाकिस्तान 87 बार आमने-सामने आ चुके हैं। जिसमें 53 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, तो 31 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। वहीं तीन मैचों में का कोई परिणाम नहीं निकला है।
दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और लोवेस्ट टीम टोटल
वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का सर्वाधिक टीम टोटल तीन विकेट के नुकसान पर 444 रन है। जबकि पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा 353 रन बनाए हैं। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दस बार 300 से ज़्यादा रन बनाए हैं। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ सात बार 300 से ज़्यादा रन बनाए हैं। पाक के खिलाफ इंग्लैंड का लोवेस्ट टीम टोटल 122 रन हैं। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम 74 रन बनाए हैं।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा और सबसे कम रनों के अंतराल से जीत
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज़्यादा रनों के अंतराल से जीत 1992 में दर्ज की थी। जब इंग्लैंड ने पाक को 198 रनों से हराया था। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 2005 में 165 रनों से हराया था। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम रनों से जीत 2005 में दर्ज की थी। जब उसने पाक को 6 रनों से हराया था। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम रनों से जीत दो रनों से 2001 में की थी।
एक पारी में सबसे ज़्यादा अतिरिक्त रन
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच एक पारी में सबसे ज़्यादा अतिरिक्त रन देने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने 1987 में पाक के खिलाफ एक मैच में 40 रन अतिरिक्त के रूप में दिए थे।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम है। मियांदाद ने इंग्लैंड के खिलाफ 27 मैचों में 991 रन बनाए हैं। मौजूदा बल्लेबाज़ों में इयोन मोर्गेन ने पाक के खिलाफ 23 मैचों में 821 और जो रूट ने 15 मैचों में 668 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज के नाम 25 मैचों में 680 रन और बाबर आज़म के नाम 15 मैचों में 576 रन हैं।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
वनडे में इन दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा विकेट शोएब अख्तर (34) के नाम है। मौजूदा गेंदबाज़ों में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने 12 मैचों में 27 और आदिल रशीद ने 13 मैचों 16 विकेट लिए हैं। मोईन अली ने 13 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। पाक के हसन अली ने 10 मैचों में 14 और शोएब मलिक ने 26 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। साथ ही इमाद वसीम ने 10 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा शतक और अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़
वनडे में दोनों टीमों के बीच मौजूदा बल्लेबाज़ो में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड जोस बटलर (2) के नाम है। वहीं पाक के बाबर आज़म, सरफराज अहमद, मोहम्मद हफीज और फखर ज़मान ने 1-1 शतक लगाया है। इन दोनों टीमों में वनडे में अब तक किसी भी बल्लेबाज़ ने दो से ज़्यादा शतक नहीं लगाए हैं। मौजूदा बल्लेबाज़ो में सबसे ज़्यादा अर्धशतक इयोन मोर्गेन (7) के नाम है। वहीं पाक के सरफराज और बाबर ने 5-5 अर्धशतक लगाए हैं।
सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज़
वनडे क्रिकेट में इन दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा 5-5 बार पाकिस्तान के शोएब अख्तर और यूनिस खान शून्य पर आउट हुए हैं। मौजूदा बल्लेबाज़ों में इंग्लैंड के मोईन अली और जोस बटलर सबसे ज़्यादा 2-2 बार शून्य पर आउट हुए हैं।