विश्व कप 2019: भारत वापस भेजे जा सकते हैं टीम इंडिया के ये तेज़ गेंदबाज़
BCCI ने 2019 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद तेज़ गेंदबाज़ों के ऊपर से भार कम करने के लिए चार तेज़ गेंदबाज़ों को नेट्स पर गेंदबाज़ी करने के लिए इंग्लैंड भेजा था। IPL 2019 और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद खलील अहमद, दीपक चहर, आवेश खान और नवदीप सैनी को यह मौका मिला था। लेकिन अब टीम प्रबंधन इन गेंदबाज़ो को वापस बुलाने की सोच रहा है।
सिर्फ खलील, चहर और आवेश भारतीय टीम के साथ गए थे इंग्लैंड- रिपोर्ट्स
CricketNext स्पोर्ट्स वेबसाइट के अनुसार, सिर्फ खलील अहमद, दीपक चहर और आवेश खान ही भारतीय बल्लेबाज़ों को नेट्स पर गेंदबाज़ी करने के लिए भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड रवाना हुए थे। वहीं, नवदीप सैनी इंजरी के चलते इंग्लैंड नहीं गए थे। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक सैनी साइड स्ट्रेन के चलते भारत में ही रुक गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, सैनी अभी भी इंजरी से उबर नहीं पाए हैं और भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़े हैं।
एक या दो गेंदबाज़ों को बुलाया जा सकता है वापस
रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल के घटनाक्रम बताते हैं कि भारतीय टीम प्रबंधन अन्य नेट गेंदबाज़ों को भी भारत वापस बुला सकता है। हालांकि, खलील, चहर और आवेश की तिकड़ी को इंग्लैंड में एक हफ्ते से ज़्यादा का समय हो गया है और उनमें से एक या दो गेंदबाज़ अब वापस आ सकते हैं। बता दें कि भारत अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। अफ्रीका के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है।
भुवनेश्वर, बुमराह और शमी के ज़िम्मे है तेज़ गेंदबाज़ी आक्रामण
उल्लेखनीय है कि 2019 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के ज़िम्मे तेज़ गेंदबाज़ी आक्रामण है। ये तीनों गेंदबाज़ ही मौजूदा वक्त में शानदार फॉर्म में हैं। भुवनेश्वर इस साल अभी तक 10 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं। वहीं, मोहम्मद शमी के नाम इस साल 11 वनडे मैचों में 19 विकेट हैं। बुमराह ने इस साल ज़्यादा वनडे नहीं खेले हैं, लेकिन अन्य फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
भारतीय टीम पर भरी पड़ सकता है इन गेंदबाज़ों को अभी भारत वापस बुलाना
भारतीय टीम प्रबंधन अगर अभी किसी भी नेट गेंदबाज़ को भारत वापस बुलाता है, तो यह फैसला गलत होगा। क्योंकि टीम में पहले से ही अन्य टीमों की तुलना में सबसे कम तेज़ गेंदबाज़ हैं। और अगर नेट गेंदबाज़ों के भारत वापस आने के बाद कोई मेन गेंदबाज़ नेट में चोटिल हो गया, तो भारत को बड़ा झटका लगेगा। ऐसे में हमारा मानना है कि लीग चरण तक टीम प्रबंधन को ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहिए।