Page Loader
क्या बांग्लादेश के खिलाफ पहली जीत दर्ज कर पाएगी साउथ अफ्रीका? जानें संभावित टीमें, ड्रीम इलेवन

क्या बांग्लादेश के खिलाफ पहली जीत दर्ज कर पाएगी साउथ अफ्रीका? जानें संभावित टीमें, ड्रीम इलेवन

Jun 01, 2019
07:15 pm

क्या है खबर?

2019 क्रिकेट विश्व कप का पांचवा मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच रविवार, 2 जून को दोपहर 03:00 बजे से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका को उसके पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वह बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। लेकिन बांग्लादेश के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह इस मैच में अफ्रीका को कड़ी टक्कर दे सकती है।

क्या आप जानते हैं?

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र

ये दोनों टीमें 20 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें तीन मैच बांग्लादेश ने और 17 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं। वहीं विश्व कप में दोनों टीमों ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच बांग्लादेश ने और दो मैच अफ्रीका ने जीते हैं।

अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

सेम टीम के साथ उतर सकती है साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में भी हाशिम आमला और क्विंडन डिकॉक ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर एडम मार्करम और चार नंबर पर फैफ डूप्लेसिस का खेलना तय है। इसके बाद पांच नंबर पर वान डर डुसेन और छह नंबर पर जेपी ड्यूमिनी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। वहीं एंडीले फेहलुकवायो और ड्वेन प्रिटोरियस फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। गेंदबाज़ी में इमरान ताहिर के साथ लुंगी नगिदी और कगीसो रबाडा एक्शन में दिख सकते हैं।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

तमीम के साथ सरकार कर सकते हैं ओपनिंग

बांग्लादेश के लिए इस मैच में तमीम इकबाल और सौम्या सरकार ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर शाकिब अल हसन और चार नंबर पर मुशफिकुर रहीम का खेला तय है। इसके बाद पांच नंबर पर मोहम्मद मिथुन और छह नंबर पर महमुदुल्लाह बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। वहीं मोसाद्देक हुसैन और सैफुद्दीन फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। गेंदबाज़ी में मेहदी हसन मिराज के साथ मशरफे मुर्तजा और मुस्तफिजुर रहमान एक्शन में दिख सकते हैं।

प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- हाशिम आमला, क्विंडन डिकॉक (विकेटकीपर), एडम मार्करम, फैफ डूप्लेसिस (कप्तान), वान डर डुसेन, जेपी ड्यूमिनी, एंडीले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, इमरान ताहिर, लुंगी नगिदी और कगीसो रबाडा। बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, मोसाद्देक हुसैन, सैफुद्दीन, मेहदी हसन मिराज, मशरफे मुर्तजा और मुस्तफिजुर रहमान।

DREAM XI

साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश: हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन

विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक (कप्तान)। बल्लेबाज़- तमीम इकबाल, मोहम्मद मिथुन, फैफ डूप्लेसिस और वान डर डुसेन। ऑलराउंडर- शाकिब (उप-कप्तान), एंडीले फेहलुकवायो और मोसाद्देक हुसैन। गेंदबाज़- इमरान ताहिर, कगीसो रबाडा और मुस्तफिजुर रहमान। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।