पाकिस्तान क्रिकेट टीम: पूर्व हेड कोच वकार यूनुस ने किया गेंदबाजी कोच के लिए आवेदन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने पाकिस्तान का गेंदबाजी कोच बनने की इच्छा जताई है। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वकार ने पाकिस्तान के बॉलिंग कोच के आवेदन भी कर दिया है। वहीं जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि इस पद के लिए जितने भी आवेदन आए हैं, उनमें वकार सबसे जाना-पहचाना नाम है। बता दें कि वकार इससे पहले पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं।
इससे पहले भी बॉलिंग कोच रह चुके हैं वकार यूनुस
2003 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वकार यूनुस 2006-07 में पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच बने थे। इसके बाद मार्च 2010 से अगस्त 2011 तक वकार पाकिस्तान के मुख्य कोच भी रहे। वहीं मई 2014 में एक बार फिर वकार पाकिस्तान के मुख्य कोच बने। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के तत्कालीन अध्यक्ष नजम सेठी के कार्यकाल में उन्होंने 2016 में मुख्य प्रकोच का पद छोड़ दिया था, जिसके बाद मिकी ऑर्थर पाकिस्तान के मुख्य कोच बने थे।
मोहम्मद अकरम भी बन सकते हैं पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद अकरम को बोर्ड गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंप सकता है। अकरम इससे पहले साल 2012 में पाक के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। मोहम्मद अकरम ने पाकिस्तान के लिए 23 वनडे और 9 टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे में अकरम के नाम 19 विकेट और टेस्ट में अकरम के नाम 17 विकेट हैं। बता दें कि अकरम फिलहाल PSL की फ्रेंचाइजी पेशावर जल्मी के हेड कोच हैं।
26 अगस्त है आवेदन की अंतिम तारीख
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में मुख्य कोच सहित पूरे सपोर्टिंग स्टाफ का कार्यकाल न बढ़ाने का फैसला किया था। जिसके बाद बोर्ड ने सभी पदों के लिए आवेदन मांगे थे। PCB ने पाकिस्तान के मुख्य कोच सहित पूरे सपोर्टिंग स्टाफ के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 26 अगस्त तय की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के ही अजहर महमूद राष्ट्रीय टीम के बॉलिंग कोच थे।
अपने दौर के महान तेज गेंदबाज थे वकार यूनुस
बता दें कि वकार यूनुस और वसीम अकरम की जोड़ी आज भी क्रिकेट के इतिहास की सबसे खतरनाक बॉलिंग जोड़ी मानी जाती है। 'रिवर्स स्विंग के बादशाह' वकार यूनुस अपने दौर के महान तेज गेंदबाज थे। वकार की खासियत तेजी के साथ गेंद को रिवर्स कराने की थी। वकार ने टेस्ट करियर के 87 मैचों में 23.56 की शानदार औसत से 373 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट के 262 मैचों में वकार के नाम 416 विकेट हैं।