'डॉन' से कम नहीं हैं स्टीव स्मिथ, लगातार दूसरे शतक के साथ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
क्या है खबर?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शतक लगाकर स्टीव स्मिथ ने साबित कर दिया कि वह इस फॉर्मेट के नए 'डॉन' हैं।
बॉल टेंपरिंग प्रकरण में एक साल का बैन झेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
जानिए किन रिकॉर्ड को स्मिथ ने किया अपने नाम।
शतक
सबसे कम टेस्ट पारियों में 25 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने स्मिथ
पहली पारी में 144 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी में भी 142 रन बनाकर टेस्ट में अपना 25वां शतक जड़ा। इसके साथ ही स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 25 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं।
स्मिथ ने विराट कोहली (127 पारी) को पछाड़ कर यह कीर्तिमान अपने नाम किया। वहीं टेस्ट में सबसे कम पारियों में 25 शतक लगाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन (68 पारी) के नाम है।
क्या आप जानते हैं?
पांच साल बाद किसी बल्लेबाज़ ने विदेशी धरती पर दोनों पारियों में लगाए शतक
स्मिथ ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए। इसके साथ ही वह पिछले पांच साल में विदेशी धरती पर दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने। स्मिथ से पहले 2014 में विराट कोहली ने यह कारनामा किया था।
कीर्तिमान
स्मिथ ने दोनों पारियों में बनाए 140 से ज़्यादा रन
स्मिथ एक टेस्ट की दोनों पारियों में 140 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ऐलन बॉर्डर ने साल 1980 में किया था।
वहीं स्मिथ ने इस टेस्ट में कुल 286 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में किसी एक टेस्ट में यह स्मिथ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
बता दें कि स्मिथ ने पहली बार दोनों पारियों में शतक लगाया है।
जानकारी
एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले 8वें बल्लेबाज बने स्मिथ
बता दें कि 17 साल बाद किसी बल्लेबाज ने एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है। इससे पहले 2002 में मैथ्यू हेडन ने यह कारनामा किया था। वहीं एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले स्मिथ 8वें बल्लेबाज बन गए हैं।
रिकॉर्ड
एशेज में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने स्मिथ
स्मिथ का एशेज की 43वीं पारी में यह 10वां शतक है। इसके साथ ही वह एशेज में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव वॉ के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जैक हॉब्स हैं। हॉब्स के नाम एशेज में 12 शतक हैं।
बता दें कि एशेज में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन (19) के नाम है।
एशेज सीरीज
पहले टेस्ट में जीत के करीब है ऑस्ट्रेलियाई टीम
पहली पारी में 90 रनों से पिछड़ने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब जीत के करीब है। दूसरी पारी में सिर्फ 75 रनों पर तीन विकेट खोने के बाद एक बार फिर स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला और 142 रनों की शानदार पारी खेली।
साथ ही मैथ्यू वेड (110) ने भी टेस्ट का अपना तीसरा शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन दूसरी पारी 487 रनों पर घोषित की।
वहीं इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 13 रन बना लिए हैं।