LOADING...
सेमीफाइनल में पहुंची तो बेहद घातक होगी पाकिस्तानी टीम- वकार यूनुस

सेमीफाइनल में पहुंची तो बेहद घातक होगी पाकिस्तानी टीम- वकार यूनुस

लेखन Neeraj Pandey
Jul 02, 2019
11:39 am

क्या है खबर?

1992 में विश्व कप जीतने वाले अपने प्रदर्शन को लगभग दोहराकर पाकिस्तान ने विश्व कप 2019 में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। लगातार तीन मुकाबले जीतकर पाकिस्तान अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई थी, लेकिन इंग्लैंड ने भारत को हराकर पाकिस्तान को पांचवें स्थान पर भेज दिया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस का कहना है कि यदि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वे काफी घातक हो जाएंगे।

बयान

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को जीतना ही होगा- वकार

वकार का कहना है कि फिलहाल चीजें काफी खतरनाक होती जा रही हैं और इतिहास खुद को दोहरा रहा है। उन्होंने आगे कहा, "मुझे कोई आइडिया नहीं है, लेकिन यदि पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाता है तो वे काफी घातक साबित होंगे। ऐसा होने के लिए कई चीजें उनके पक्ष मेें जानी चाहिए, लेकिन सबसे पहले उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ अपना मुकाबला जीतना होगा।"

बांग्लादेश

बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान जैसा प्रदर्शन नहीं चलेगा- वकार

वकार का कहना है कि बांग्लादेश को हराने के लिए पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ किए अपने प्रदर्शन को सुधारना होगा। उन्होंने आगे कहा, "रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत में पाकिस्तान चैंपियन टीम की तरह नहीं खेली थी। हालांकि, किसी तरह वे अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बने हुए हैं और उन्हें कभी भी खत्म मानने की भूल नहीं की जा सकती।"

संभावना

इस तरह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान

पाकिस्तान आठ मैचों में चार जीत और नौ प्वाइंट के साथ फिलहाल प्वाइंट टेबल में पांचवे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड अब 10 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर आ गया है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को हराना होगा। साथ ही दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड भी लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच हार जाए। इंग्लैंड अगर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार जाता है, तो पाकिस्तान अपना आखिरी लीग मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

इंग्लैंड बनाम भारत

इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद वकार ने उठाई थी भारतीय टीम पर उंगली

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुुए 337 रनों का स्कोर खड़ा किया था और फिर शानदार गेंदबाजी के दम पर 31 रनों से मुकाबला जीत लिया। भारत की हार के बाद वकार ने ट्वीट किया, "इससे फर्क नहीं पड़ता आप कौन हैं। जीवन में आप जो करते हैं उसी से आपकी पहचान बनती है। पाकिस्तान सेमीफाइनल में जाए या नहीं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन कुछ चैंपियन्स की खेल भावना का पता चल गया है।"

ट्विटर पोस्ट

वकार का ट्वीट