LOADING...
सर विवियन रिचर्ड्स ने दिया बड़ा बयान, जसप्रीत बुमराह को बताया डेनिस लिली से भी खतरनाक

सर विवियन रिचर्ड्स ने दिया बड़ा बयान, जसप्रीत बुमराह को बताया डेनिस लिली से भी खतरनाक

Aug 23, 2019
05:47 pm

क्या है खबर?

भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां भारत ने मेजबानों को टी-20 और वनडे सीरीज में बुरी तरह मात दी और अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सर विवियन रिचर्ड्स ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही विवि रिचर्ड्स ने कहा कि वह अगर वर्तमान में खेल रहे होते, तो बुमराह के सामने बल्लेबाजी में घबराते। वर्तमान में बुमराह सबसे खतरनाक है।

बातचीत

बुमराह की जगह डेनिस लिली की गेंदे खेलना पसंद करूंगा- विव रिचर्ड्स

आपको बता दें कि ICC टेस्ट रैंकिंग में 16वें पायदान पर काबिज जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं। बुमराह की घातक गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए रिचर्ड्स ने इकोनॉमिक टाइम्स से कहा, "मैं बुमराह की जगह डेनिस लिली की गेंदे खेलना पसंद करूंगा, क्योंकि उनका एक्शन इतना प्रभावशाली नहीं है। लिली की गेंदबाजी में आप समझ सकते हैं कि वो क्या करने वाला है, लेकिन बुमराह को समझना कठिन है।"

बयान

भारत के पास बुमराह के रूप में एक शानदार हीरा है- रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी रिचर्ड्स ने आगे कहा, "भारत के पास बुमराह के रूप में एक शानदार हीरा है, उसे जितना फिट रखेंगे और जितना लम्बा वो खेलेगा भारतीय टीम के लिए उतना ही फायदेमंद साबित होगा।"

Advertisement

करियर

बेहद खतरनाक गेंदबाज थे डेनिस लिली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली अपने दौर के बेहद खतरनाक गेंदबाज थे। लिली ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 70 टेस्ट मैचों में 355 विकेट लिए थे। बता दें कि 70 से 80 के दशक में लिली की गेंदों का खौफ बल्लेबाजों के होश उड़ा देता था। लिली ने टेस्ट की एक पारी में 23 बार पांच से ज्यादा विकेट लिए। वहीं लिली ने 63 वनडे मैच भी खेले और 20.82 के औसत से 103 विकेट हासिल किए।

Advertisement

करियर

दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह

2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले जसप्रीत बुमराह ने भी कम समय में ही बल्लेबाजों के दिलों में अपना खौफ भर दिया है। बुमराह क्रिकेट जगत में अपनी सटीक यॉर्कर और तेज बाउंसर के लिए जाने जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट के 11 मैचों में बुमराह 49 विकेट ले चुके हैं। वहीं वनडे क्रिकेट के 58 मैचों में बुमराह के नाम 103 विकेट हैं। साथ ही 42 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में बुमराह ने 51 विकेट भी लिए हैं।

Advertisement