Page Loader
पाकिस्तानी कप्तान सरफराज की अपने खिलाड़ियों को चेतावनी, कहा- सबको घर वापिस जाना है, प्रदर्शन सुधारो

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज की अपने खिलाड़ियों को चेतावनी, कहा- सबको घर वापिस जाना है, प्रदर्शन सुधारो

लेखन Neeraj Pandey
Jun 18, 2019
11:05 am

क्या है खबर?

रविवार को मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की एकतरफा हार के बाद यदि किसी पर सबसे ज़्यादा सवाल खड़े किए जा रहे हैं तो वह हैं पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद। ज़्यादातर लोगों ने सरफराज द्वारा मैच में लिए गए निर्णयों का मजाक उड़ाया है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सरफराज के कारण ही पाकिस्तानी टीम का हाल इतना खराब हुआ है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरफराज ने अपने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है।

सरफराज

मैं अकेले घर नहीं जाउंगा- सरफराज

पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट thenews.com.pk के मुताबिक सरफराज ने अपने खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करने और अपने गेम का लेवल उठाने को कहा है। भारत के खिलाफ हार के बाद सरफराज काफी भावुक हो गए थे और उन्होंने अपने खिलाड़ियों से कहा कि वह अकेले घर वापस नहीं जाएंगे। सरफराज ने कहा कि यदि खिलाड़ी अपना प्रदर्शन नहीं सुधारते हैं तो वापस जाने पर सबको फैंस का गुस्सा झेलना पड़ेगा।

पाकिस्तानी फैंस का गु्स्सा

लोगों ने हार के बाद खूब दिखाया अपना गुस्सा

भारत के खिलाफ हार के बाद एक पाकिस्तानी फैन की वीडियो वायरल हुई जिसमें वह कह रहा था, "ये खिलाड़ी मैच से पहली रात को बर्गर खा रहे हैं। कप्तान का पेट बाहर निकला हुआ है। इनको क्रिकेट छोड़ के दंगल लड़ना चाहिए।" एक अन्य वीडियो में एक लड़की ने कहा, "इनसे तो कोई उम्मीद ही नहीं कर सकते। ये हमेशा जलील कराते हैं। पूरी टीम को खड़ा करके मार देना चाहिए।"

ट्विटर पोस्ट

देखें इमोशनल फैन का वीडियो

ट्विटर पोस्ट

हमारी औकात नहीं है भारत को हराने की- पाकिस्तानी फैन

ट्विटर पोस्ट

भारत के खिलाफ हार के बाद LED तोड़ते पाकिस्तानी फैंस

शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तानी टीम को जमकर लताड़ा

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को बुरी तरह लताड़ा। अख्तर ने कहा कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सरफराज की बिना दिमाग वाली कप्तानी थी। उन्होंने आगे कहा, "सरफराज का दिमाग पता नहीं कहां था जो उन्होंने पहले गेंदबाजी ले ली। हसन अली वाघा बॉर्डर पर कूदते हैं। बॉर्डर पर जोश दिखाने की बजाय विश्व कप में अपना दम दिखाओ।"