शोएब अख्तर ने बताया- 2003 विश्व कप में भारत के खिलाफ क्यों हारा था पाकिस्तान
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बार फिर पूर्व कप्तान वकार यूनुस पर तीखा हमला बोला है।
दरअसल, अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो में अख्तर ने कहा कि वकार यूनुस की खराब कप्तानी के कारण ही पाकिस्तान को 2003 विश्व कप में भारत के खिलाफ हार मिली थी।
बता दें कि साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था।
जानिए पूरी खबर।
वीडियो
भारत के खिलाफ 2003 विश्व कप के मैच को अख्तर ने बताया करियर का निराशजनक मैच
शोएब अख्तर ने कहा, "मेरे करियर में मेरे लिए सबसे निराशाजनक मैच 2003 विश्व कप में भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेला गया मैच है। हमारे पास बेहतरीन गेंदबाजी लाइन अप था। इसके बावजूद हम 274 रनों का बचाव नहीं कर सके।"
वीडियो में अख्तर ने कहा कि शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद कप्तान वकार ने उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया। हालांकि बाद में उन्हें गेंदबाजी में दोबारा लाया गया, लेकिन तब तक भारत ड्राइविंग सीट पर था।
वीडियो
वकार की खराब कप्तानी के कारण हम वो मैच हार गए- अख्तर
शोएब ने मैच में पाकिस्तान की हार के लिए वकार की खराब कप्तानी को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा, "मुझे अभी भी उस नुकसान का अफसोस है। अगर हम कुछ और रन बनाते और बेहतर गेंदबाजी करते, तो हम वह मैच जीत सकते थे। लेकिन दुर्भाग्य से खराब कप्तानी के कारण हमने वो मैच गवा दिया।"
वीडियो में अख्तर ने मैच से पहले की रात के बारे में भी बताया कि कैसे उन्हें फिट होने के लिए 4-5 इंजेक्शन लेने पड़े।
वीडियो
शोएब ने माना विश्व कप में पाकिस्तान से बेहतर है भारतीय टीम
शोएब ने अपने दर्शकों को बीच-बीच में पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम के माहौल की झलक भी दिखाई।
उन्होंने आगे कहा, "मैंने सचिन को 98 पर आउट किया। इसके बाद मैंने कप्तान से कहा कि मुझे शुरु से ही ऐसी गेंदबाजी करने देना चाहिए था। लेकिन अंत में हम मैच हार गए।"
हालांकि, उन्होंने भारत की जीत का श्रेय सचिन तेंदुलकर को भी दिया। साथ ही यह भी माना कि विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से बेहतर रही।
मैच का हाल
2003 विश्व कप में इस तरह भारत को मिली थी जीत
2003 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले खेलते हुए सईद अनवर (101) के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 273 रन बनाए थे।
जवाब में भारत के लिए सचिन और सहवाग ने विस्फोटक शुरुआत की और सिर्फ छठे ओवर तक ही 53 रन जोड़़ डाले। सचिन (98) की पारी की बदौलत भारत ने 45.4 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
शोएब अख्तर ने 10 ओवर में 72 रन देकर एक विकेट लिया था।
करियर
शोएब अख्तर का अंतर्राष्ट्रीय करियर
शोएब अख्तर के नाम टेस्ट क्रिकेट के 46 मैचों में 178 विकेट हैं। जिसमें उन्होंने 12 बार एक पारी में पांच से ज्यादा विकेट लिए हैं।
वहीं वनडे क्रिकेट के 163 मैचों में 24.98 की औसत से 247 विकेट हैं। साथ ही 15 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अख्तर ने 19 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान के लिए 2011 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले अख्तर कमेंट्री के साथ-साथ यू-ट्यूब पर Shoaib Akhtar नाम से अपना चैनल चला रहे हैं।