वेस्टइंडीज बनाम भारत: तीसरे वनडे में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड, इन आंकड़ो पर रहेंगी नजरें
क्या है खबर?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज शाम 07:00 बजे से त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
टी-20 सीरीज अपने नाम करने वाली भारतीय टीम इस मैच को जीत कर वनडे सीरीज पर भी कब्जा करना चाहेगी।
हालांकि, इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली, कुलदीप यादव और रोहित शर्मा के ऊपर ही टिकी रहेंगी। बता दें कि इन तीनों ही खिलाड़ियों के पास इस मैच में इतिहास रचने का मौका है।
क्या आप जानते हैं?
हेड-टू-हेड में बराबरी पर आ सकती है भारतीय टीम
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज और भारत 129 बार आमने-सामने आए हैं। जिसमें 61 मैच भारत ने और 62 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत दर्ज कर भारत हेड-टू-हेड में वेस्टइंडीज के बराबर आ सकता है।
100 वनडे विकेट
भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं कुलदीप यादव
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है। कुलदीप अगर इस मैच में चार विकेट लेते हैं, तो वह भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
कुलदीप के नाम फिलहाल इस फॉर्मेट में 53 मैचों में 96 विकेट हैं।
भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड शमी के नाम है। शमी ने 56 मैचों में यह कारनामा किया था।
रिकॉर्ड
क्या वेस्टइंडीज के इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे विराट कोहली?
दूसरे वनडे मैच में बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले विराट कोहली के पास तीसरे वनडे में भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
कोहली अगर इस मैच में 25 रन बना लेते हैं, तो वह वेस्टइंडीज की सरजमीन पर भारत-वेस्टइंडीज मैचों में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
वर्तमान में यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन के नाम है। सरवन ने कैरेबियाई जमीन पर भारत के खिलाफ 700 रन बनाए हैं।
रिकॉर्ड
युवराज को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आठवें स्थान पर हैं। रोहित के नाम इस फॉर्मेट में 8,676 रन हैं।
रोहित अगर तीसरे वनडे में 26 रन बना लेते हैं, तो वह युवराज सिंह को पछाड़ कर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।
वहीं रोहित अगर इस मैच में 103 रन बना लेते हैं, तो वह शिवनारायण चंद्रपॉल (8,778) को भी पीछे छोड़ देंगे।
जानकारी
इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने इस साल 35 विकेट लिए हैं। अगर वह तीसरे वनडे में चार विकेट लेते हैं, तो वह इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इस साल वनडे में ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा (38) विकेट लिए हैं।