पाकिस्तानी टीम पर भड़के कामरान अकमल, प्रधानमंत्री इमरान खान से की सख्त कार्रवाई की मांग
2019 क्रिकेट विश्व कप में भारत से बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दुनियाभर में कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। भारत के खिलाफ हार के बाद से पाकिस्तान टीम से जितना उनके प्रशंसक नाराज है उतना ही पूर्व खिलाड़ी भी। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए सरफराज अहमद के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
कप्तान सरफराज अहमद पर भड़के कामरान
कामरान ने पाकिस्तान के एक अंग्रेज़ी अखबार से बातचीत में कहा, "पाकिस्तान ने चेज़ करते हुए विश्व कप में कोई मैच नहीं जीता है। पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ जीत तब मिली थी, जब टीम ने पहले खेलने का फैसला किया था।" कामरान ने आगे कहा, "वेस्टइंडीज के खिलाफ हम पूरी तरह से बिखर गए थे। पूरी टीम 105 पर ढ़ेर हुई थी। हमारी बल्लेबाज़ी की पोल खुल गई थी और टीम की कमज़ोरी सब के सामने आ गई थी।"
पाकिस्तान टीम पर सख्त कार्रवाई हो- कामरान अकमल
कामरान ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील करता हूं कि वो पाकिस्तान क्रिकेट का नुकसान करने वालो पर सख्त कार्रवाई करें।" उन्होंने कहा, "हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्हें अगर मेरिट के आधार पर मौका मिलता, तो वे पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी को मज़बूत कर सकते हैं। साथ ही पाकिस्तान को एक अच्छे स्तर पर ले जा सकते हैं।" PCB ने हाल ही में कहा था कि विश्व कप के बाद वो टीम की सख्त समीक्षा करेगी।
इन पूर्व क्रिकेटरों ने भी पाकिस्तान टीम पर साधा था निशाना
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने 2019 विश्व कप में पाकिस्तान की बुरी तरह हार के बाद टीम की ज़बरदस्त आलोचना की थी। अकरम ने कहा था कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सही टीम सेलेक्शन नहीं किया, जिसके कारण वह बिना फाइट किए ही मैच हार गए। वहीं पूर्व खिलाड़ी मोहसिन खान ने कहा कि भले ही भारत मज़बूत था, लेकिन पाकिस्तान का रवैया जीतने वाला होता तो तस्वीर बदल सकती थी।
शोएब अख्तर ने सरफराज अहमद को बताया था 'नासमझ कप्तान'
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पर जमकर बरसे थे। अख्तर ने एक वीडियो जारी कर सरफराज को निशाना बनाया था। अख्तर ने वीडियो में सरफराज को 'नासमझ कप्तान' तक बोल दिया था। अख्तर ने कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि एक कप्तान इतना नासमझ कैसे हो सकता है, सरफराज इतना भी सोच नहीं सकता था कि हम चेज़ नहीं कर सकते। कप्तान को अपनी टीम की ताकत ही नहीं पता।"
भारत से बुरी तरह से हारा था पाकिस्तान
2019 क्रिकेट विश्व कप में 16 जून को भारत के खिलाफ पाकिस्तान को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (140) औऱ विराट कोहली (77) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 50 ओवर में 336 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 212 रन ही बना सकी थी। जिससे डकवर्थ लईस नियम से भारत ने 89 रनों से मैच जीत लिया था।
कामरान अकमल का अंतर्राष्ट्रीय करियर
पाकिस्तान के लिए 2002 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले कामरान ने 53 टेस्ट मैचों में 30.79 की औसत से 2,648 रन बनाए हैं। जिसमें छह शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट के 157 मैचों में कामरान के नाम 3,236 रन हैं। जिसमें पांच शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 58 टी-20 मैचों में कामरान ने पांच अर्धशतकों की मदद से 987 रन बनाए हैं। IPL के छह मैचों में कामरान के नाम 128 रन हैं।