#BirthdaySpecial: डिविलियर्स के जन्मदिन पर जानिए, एबी के कभी न टूटने वाले रिकॉर्ड
दुनियाभर में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले डिविलियर्स ने 14 साल इस खेल पर राज किया है। डिविलियर्स अभी पाक की घरेलू टी-20 लीग PSL 2019 में लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे हैं। डिविलियर्स के जन्मदिन पर हम आपको उनके कभी न टूटने वाले रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Happy birthday ABD!
ABD के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नज़र
दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट में एबी डिविलियर्स ने 50.66 की औसत से कुल 8,765 रन बनाए। जिसमें 2 दोहरे शतक, 22 शतक और 46 अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं 228 वनडे मैचों में डिविलियर्स के नाम 53.50 की औसत से 9,577 रन हैं। जिसमें 25 शतक और 53 अर्द्धशतक शामिल हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टी-20 में डिविलियर्स ने 78 मैचों में 1,672 रन बनाएं हैं। टी-20 में डिविलियर्स का सर्वाधिक स्कोर 79 है।
एबी डिविलियर्स का IPL करियर
टी-20 क्रिकेट में एबी डिविलियर्स आज भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी डिविलियर्स ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से एक अलग ही पहचान बनाई है। 141 मैचों में डिविलियर्स ने तीन शतकों से साथ 3,953 रन बनाएं हैं।
एबी डिविलियर्स के कभी न टूटने वाले रिकॉर्ड
एबी डिविलियर्स के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी। डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 31 गेंदों में वनडे क्रिकेट का सबसे तेज़ शतक बनाया था। उस मैच में डिविलियर्स ने 44 गेंदों पर 149 रन बनाएं थे। वनडे क्रिकेट में डिविलियर्स के नाम सबसे तेज़ अर्धशतक (16 गेंद) और सबसे तेज़ 150 रन (64) गेंद का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
एबी डिविलियर्स के अद्भुत रिकॉर्ड
वनडे करियर में डिविलियर्स ने 8 बार 75 से कम गेंदो में शतक लगाया है, जो विश्व रिकॉर्ड है। डिविलियर्स से पहले इस लिस्ट में सहवाग (6), जयासूर्या (5) और शाहिद अफरीदी (4) हैं। डिविलियर्स क्रिकेट के तीनों फार्मेट में एक कैलेंडर वर्ष में 60 छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं। डिविलियर्स विश्व के इकलौते बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने वनडे में 50 की औसत और 100 से ज़्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है। (कम से कम 5 हज़ार रन)