महिलाओं पर विवादित टिप्पणी: हार्दिक पंड्या, राहुल और करण जौहर पर जोधपुर में केस दर्ज
चैट शो 'कॉफी विद करन' में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल की मुसीबते कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। जब ऐसा लगने लगा था कि सब कुछ ठीक हो गया है और दोनों खिलाड़ी इस विवाद से बाहर निकल आए हैं, तभी एक बार फिर ये मामला गरमा गया है। दरअसल महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में पंड्या-राहुल और करण जौहर पर जोधपुर में केस दर्ज करा दिया गया है।
न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर दी जानकारी
विवाद के बाद पंड्या और राहुल को BCCI ने कर दिया था निलंबित
हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के बाद बढ़ते विवाद को देखते हुए BCCI ने जांच पूरी होने तक दोनों खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बीच से ही भारत वापस भी बुला लिया गया था। हालांकि, मामला सुप्रीम कोर्ट में अटकने के बाद BCCI की प्रशासकों की समिति (CoA) ने दोनों खिलाड़ियों का निलंबन खत्म कर, उन्हें खेलने की इजाज़त दे दी है।
निलंबन खत्म करने पर BCCI का बयान
BCCI ने कहा, "किसी भी क्रिकेटर पर आरोपों का मामला सुनने के लिए BCCI को लोकपाल की ज़रूरत होती है, लेकिन लोकपाल की नियुक्ति सर्वोच्च अदालत द्वारा लंबित है। इसलिए CoA का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के निलंबन तुरंत प्रभाव से हटाया जाए।"
जानिए क्या था पूरा विवाद
'कॉफी विद करन' में निजी सवालों का जवाब देते हुए पंड्या ने सेक्स, रिलेशनशिप, डेटिंग, वर्जिनिटी और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया था। पंड्या ने बताया कि इन सब के मामले में उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है। साथ ही पंड्या ने शो में लड़कियों को लेकर कई विवादास्पद और रंगभेदी कमेंट्स भी किए थे।
पटरी पर लौट चुकी है दोनों खिलाड़ियों की ज़िंदगी
आपको बता दें कि पंड्या फिलहाल न्यूजीलैंड में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वहीं राहुल घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। इस पूरे विवाद के बाद से पंड्या के व्यवहार में काफी बदलाव आया है। वापसी के बाद उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।