Page Loader
IPL 2019: इन वजहों से RCB जीत सकती है इस बार का खिताब

IPL 2019: इन वजहों से RCB जीत सकती है इस बार का खिताब

Jan 03, 2019
03:03 pm

क्या है खबर?

दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 29 मार्च, 2019 से होगा। भारत में होने वाले आम चुनावों को देखते हुए इस बार IPL का आयोजन दुबई या दक्षिण अफ्रीका में किया जा सकता है। IPL की सबसे मज़बूत टीमों में से एक RCB अब तक इस लीग का खिताब हासिल करने में नाकाम रही है। IPL 2019 की नीलामी में RCB ने कुल 9 खिलाड़ियों को खरीद कर एक मज़बूत टीम बनाई है।

टीम

IPL 2019 में मज़बूत टीम के साथ उतरेगी RCB

IPL के 12वें सीज़न में RCB मज़बूत टीम के साथ उतरेगी। टीम प्रबंधन ने IPL के अगले सीज़न के लिए नीलामी से पहले कई बड़े फैसले लेकर पहले खिलाड़ियों को रिलीज़ किया था और फिर नीलामी में 7 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ियों को खरीद कर संतुलित टीम बनाई है। IPL 2019 में RCB में तीन तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर, चार गेंदबाज़, दो स्पिनर और पावर पैक बैटिंग लाइन अप है। जो किसी भी टीम को तहस-नहस कर सकती हैं।

IPL 2019

हरफनमौला खिलाड़ियों के आने से संतुलित हुई है टीम

RCB ने ट्रांस्फर विंडो का इस्तेमाल कर के ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को टीम में शामिल किया है। स्टोइनिस को टी-20 स्पेशलिस्ट माना जाता है और वह किसी भी क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इसके साथ ही RCB ने ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी टीम में शामिल किया है। शिवम तेज़ गेंदबाज़ी के साथ-साथ मिडिल में विस्फोटक बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर ग्रैंडहोम भी गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

RCB

कोहली, डिविलियर्स औऱ हेटमायर अकेले जिता सकते हैं मैच

IPL 2019 के लिए RCB ने बेहतरीन रणनीति बनाकर संतुलित टीम बनाई है। इस टीम में जहां कोहली और डिविलियर्स जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ हैं। वहीं मिडिल में हेटमायर जैसे पावर हिटर भी हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में टीम के पास पार्थिव पटेल जैसा अनुभवी बल्लेबाज़ भी है। पटेल सलामी बल्लेबाज़ के रूप में टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं। मोईन अली, हेनरिक क्लासेन के रूप में टीम में बेहतरीन ओवरसीज़ खिलाड़ियों का बैकअप है।

तेज़ गेंदबाज़

साउथी, कुल्टर नाइल, उमेश और सिराज के ज़िम्मे रहेगा तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण

IPL के 12वें सीज़न का खिताब हासिल करने के लिए RCB टीम प्रबंधन ने बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों की फौज तैयार की है। इस टीम में जहां उमेश यादव, मोहम्मद सिराज औऱ कुलवंत खेजरोलिया जैसे शानदार भारतीय गेंदबाज़ हैं। वहीं कुल्टर नाइल और टिम साउथी जैसे विदेशी गेंदबाज़ भी हैं। IPL के 12वें सीज़न के लिए इस टीम में स्पिन गेंदबाज़ी विभाग में वाशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, पवन नेगी और प्रयास राय बर्मन जैसे गेंदबाज़ भी हैं।

IPL 2019

RCB की पूरी टीम

RCB के भारतीय खिलाड़ी- विराट कोहली, पार्थिव पटेल, शिवम दुबे, वाशिंग्टन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, पवन नेगी, उमेश यादव, प्रयास राय बर्मन, मिलिंद कुमार, हिम्मत सिंह, अक्शदीप नाथ, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, नवदीप सैनी और कुलवंत खेजरोलिया। विदेशी खिलाड़ी- एबी डिविलियर्स, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, कुल्टर नाइल, टिम साउथी, मोईन अली, कॉलिन ग्रैंडहोम और हेनरिक क्लासेन।