IPL 2019: रेटिंग द्वारा जानिए किस टीम का बल्लेबाज़ी विभाग है कितना मज़बूत
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 23 मार्च, 2019 से होगा। IPL के अबतक के इतिहास पर नज़र डाले तो बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी के मद्देनज़र टीम मालिकों ने IPL 2018 और 2019 की नीलामी में बेहतरीन बल्लेबाज़ों को खरीदने में विशेष ध्यान दिया है। रेटिंग द्वारा मज़बूत गेंदबाज़ी बताने के बाद आज हम आपको बताते हैं कि किस टीम की बल्लेबाज़ी कितनी मज़बूत है।
राजास्थान रॉयल्स- 5/10
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी जोस बटलर, अजिंक्य रहाणे और बेन स्टोक्स हैं। लेकिन विश्व कप के चलते बटलर और स्टोक्स अप्रैल के आखिरी में इस लीग को छोड़ कर वापस स्वदेश जा सकते हैं। स्टीव स्मिथ का भी कोहनी में चोट के कारण इस सीज़न में खेलना संदिग्ध है। विदेशी खिलाड़ियों के बैक-अप के तौर पर राजस्थान में टरनर और लिविंग्सटोन जैसे अनुभवहीन बल्लेबाज़ हैं। इसी को देखते हुए हमनें इन्हें 5/10 रेटिंग दी है।
किंग्स इलेवन पंजाब- 6/10
IPL के 12वें सीज़न में मिडिल ऑर्डर पंजाब की सबसे बड़ी समस्या है। मिडिल में बल्लेबाज़ी के लिए टीम में बड़े खिलाड़ियों की कमी है। टीम की सबसे मज़बूत कड़ी टॉप ऑर्डर है, जहां बल्लेबाज़ी के लिए मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल और गेल जैसे बल्लेबाज़ हैं। इसके साथ ही टीम में फिनिशर के रूप में सिर्फ डेविड मिलर ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन मिलर की मौजूदा फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है।
कोलकाता नाइट राइडर्स- 7/10
कोलकाता की बल्लेबाज़ी पेपर पर काफी संतुलित दिखाई देती है, लेकिन बल्लेबाज़ों का निरंतर प्रदर्शन न करना टीम के लिए चिंता का विषय है। टीम का मिडिल ऑर्डर भी चिंता का विषय है। कोलकाता की सबसे मज़बूत कड़ी टीम के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन, नारेन और शुभमन गिल हैं। इसके साथ ही टीम के पास मैच फिनिश करने के लिए रसेल और ब्राथवेट जैसे हरफनमौला खिलाड़ी भी हैं। इन सब को देखते हुए हमनें कोलकाता को 7/10 रेटिंग दी है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 7/10
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के रूप में दो महान बल्लेबाज़ हैं। टीम की बल्लेबाज़ी की मुख्य कड़ी भी यही दोनों बल्लेबाज़ हैं। IPL के 12वें सीज़न में एक बार फिर मिडिल ऑर्डर टीम की सबसे कमज़ोर कड़ी है। टॉप ऑर्डर में जहां कोहली, डिविलियर्स और हेटमायर जैसे बल्लेबाज़ हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में मज़बूत और भरोसेमंद बल्लेबाज़ों की कमी है। टीम में मौजूद हरफनमौला खिलाड़ी टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं।
मुंबई इंडियंस- 7.5/10
IPL के 12वें सीज़न में मुंबई की बल्लेबाज़ी पिछले साल की तुलना में काफी मज़बूत नज़र आ रही है। टीम में विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है। बल्लेबाज़ी में टीम की सबसे बड़ी ताकत टीम में मौजूद हार्दिक पंड्या, किरन पोलार्ड, बेन कटिंग और क्रुणाल पंड्या जैसे हरफनमौला खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही टीम में रोहित शर्मा, लुईस और सूर्यकुमार यादव जैसे शानदार बल्लेबाज़ भी हैं। इस सीज़न में डिकॉक के आने से बल्लेबाज़ी औऱ मजबूत हुई है।
सनराइज़र्स हैदराबाद- 8/10
IPL 2019 की नीलामी से पहले धवन के जाने से हैदराबाद को बड़ा झटका लगा था, लेकिन टीम प्रबंधन ने नीलामी में बेयरस्टो, गुप्टिल जैसे खिलाड़ियों को खरीद कर उसकी कमी पूरी कर दी। मिडिल में टीम के पास वार्नर, विलियमसन, मनीष पांडे और यूसुफ जैसे मैच विनर मौजूद हैं। टीम में मौजूद शाकिब, नबी और विजय शंकर जैसे हरफनमौला खिलाड़ी बल्लेबाज़ी में गहराई प्रदान करते हैं। इस सीज़न में भी हैदराबाद की बल्लेबाज़ी काफी मज़बूत नज़र आ रही है।
दिल्ली कैपिटल्स- 8.5/10
IPL के 12वें सीज़न में दिल्ली की बल्लेबाज़ी काफी मज़बूत नज़र आ रही है। टीम में विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है। शिखर धवन के आने से दिल्ली की बल्लेबाज़ी काफी मज़बूत हो गई है। टीम में जहां पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और अय्यर जैसे बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं कॉलिन मुनरो, इंगराम और रदरफोर्ड जैसे शानदार विदेशी खिलाड़ी भी हैं। टीम में मौजूद अक्षर पटेल, कीमो पॉल और क्रिस मॉरिस जैसे हरफनमौला खिलाड़ी टीम की ताकत है।
चेन्नई सुपर किंग्स- 9/10
CSK की बल्लेबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी टीम में मौजूद 11 हरफनमौला खिलाड़ी हैं। IPL 2019 में भी टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ियों की फौज है। CSK की सबसे मज़बूत कड़ी ये है कि उसकी टीम में सभी बल्लेबाज़ ऐसे होते हैं जो अंतराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। टीम के पास धोनी, रैना, वाटसन, रायडू, जाधव, ब्रावो और जडेजा के रूप में शानदार खिलाड़ी हैं। इसी को देखते हुए हमनें इस टीम को सबसे मज़बूत बल्लेबाज़ी वाली टीम बताया है।