तीन या चार टीमों वाले टूर्नामेंट की वापसी देखना चाहते हैं रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार व्यस्त रहने को लेकर टिप्पणी की है। वर्तमान समय में भारत के खिलाड़ी सबसे अधिक व्यस्त रहते हैं और लगभग पूरे साल वे मैदान पर ही रहते हैं। लगातार बढ़ रहे लोड का असर खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उनकी फिटनेस पर भी दिखने लगा है। ऐसे में रोहित का मानना है कि यदि तीन या चार टीमों वाले टूर्नामेंट कराए जाएं तो इससे निजात मिल सकती है।
तीन या चार टीमों वाले टूर्नामेंट की कराई जानी चाहिए वापसी- रोहित
रोहित का मानना है कि शेड्यूलिंग को सुधारने के लिए तीन या फिर चार टीमों के टूर्नामेंट की वापसी करानी चाहिए। उन्होंने कहा, "आपको द्विपक्षीय सीरीज खेलनी होती है। जब हम छोटे थे तो मैं बहुत सारी त्रिकोणीय सीरीज देखते हुए बड़ा हुआ हूं, लेकिन अब यह एकदम से रुक गया है। मुझे लगता है कि इसकी वापसी होनी चाहिए ताकि टीमों को रिकवर होने का मौका मिले।"
लगातार क्रिकेट खेलने का खिलाड़ियों पर पड़ता है असर- रोहित
रोहित ने आगे कहा कि जब कोई खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलता है तो उसके ऊपर प्रेशर काफी अधिक रहता है। उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि जब हम द्विपक्षीय सीरीज खेलते हैं तो शेड्यूलिंग और हर मैच के बीच के समय को मैनेज किया जा सकता है। यह केवल भारत के लिए ही नहीं बल्कि हर बोर्ड के लिए हो सकता है। जब आप लगातार क्रिकेट खेलते हैं तो आपको खिलाड़ियों का ध्यान देना होता है।"
बैक टू बैक क्रिकेट खेल रहे हैं भारतीय खिलाड़ी
कोरोना ब्रेक के बाद जब क्रिकेट की वापसी हुई तो फिर खिलाड़ियों पर लोड काफी ज्यादा बढ़ गया। भारतीय खिलाड़ियों की ही बात करें तो पिछले साल अक्टूबर से लेकर अब तक वे लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इस साल भारत अपना छठा द्विपक्षीय सीरीज खेल रहा है। इस बीच खिलाड़ियों ने लगभग दो महीने के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी हिस्सा लिया था। इंग्लैंड दौरे के तुरंत बाद वे वेस्टइंडीज चले जाएंगे।
त्रिकोणीय सीरीज से कम हो सकती है खिलाड़ियों की व्यस्तता
त्रिकोणीय सीरीज खेलने से खिलाड़ियों के व्यस्त कार्यक्रम में कमी लाई जा सकती है। उदाहरण के लिए भारत और इंग्लैंड का दौरा खत्म होते ही इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरना है। दक्षिण अफ्रीका फिलहाल कोई सीरीज नहीं खेल रहा है। ऐसे में थोड़ी सही शेड्यूलिंग से भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज कराई जा सकती थी। टीमें त्रिकोणीय सीरीज खेलेंगी तो एक अतिरिक्त टीम को उसी समय में खेलने का मौका मिलेगा।