टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसे रहे हैं रोहित शर्मा के कप्तानी के आंकड़े?
रोहित शर्मा के लिए भारतीय टीम की टी-20 कप्तानी की शुरुआत शानदार रही है। उन्होंने कप्तान के रूप में पहली तीन सीरीज में लगातार क्लीन स्वीप हासिल किया है। रोहित की अगुवाई में भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में दमदार जीत हासिल की है। इन सीरीजों के अलावा भी रोहित की कप्तानी के आंकड़े शानदार रहे हैं। आइए जानते हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसे रहे हैं रोहित के कप्तानी के आंकड़े।
रोहित ने जिताए हैं 28 में से 24 मैच
रोहित ने अब तक 28 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है जिसमें से 24 में भारत को जीत मिली है। इसके अलावा केवल चार मैचों में ही भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
सबसे बेहतरीन जीत प्रतिशत रखने वाले कप्तान हैं रोहित
रोहित का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जीत प्रतिशत 85.71 का है। वह तीनों फॉर्मेट खेलने वाले देशों में सबसे बेहतरीन जीत प्रतिशत रखने वाले कप्तान हैं। रोहित के बाद केवल पूर्व अफगानिस्तानी खिलाड़ी असगर अफगान (81.73) का ही जीत प्रतिशत 80 या उससे अधिक का है। टी-20 का दर्जा प्राप्त कर चुके देशों में यूगांडा के डेउसडेडिट मुहुमुजा 100 प्रतिशत मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में यूगांडा ने 10 में से 10 मैच जीते हैं।
सबसे अधिक क्लीन स्वीप करने वाले भारतीय कप्तान हैं रोहित
रोहित ने 2017 दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ पहली बार टी-20 में कप्तानी की थी और क्लीन स्वीप हासिल किया था। इसके बाद 2018 में उन्होंने वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया था। हालिया तीन सीरीजों को जोड़ने के बाद रोहित पांच बार क्लीन स्वीप हासिल कर चुके हैं। वह सबसे अधिक बार क्लीन स्वीप करने वाले भारतीय कप्तान हैं। विराट कोहली (2) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
रोहित की कप्तानी में भारत ने जीता है निदहास ट्रॉफी का खिताब
रोहित की कप्तानी में भारत ने मार्च 2018 में निदहास ट्रॉफी जीता था। इस सीरीज में भारत के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश ने हिस्सा लिया था। फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराया था।
कप्तान के तौर पर बल्ले से भी अच्छा रहा है रोहित का प्रदर्शन
कप्तान के तौर पर रोहित का बल्लेबाजी औसत 38 का रहा है तो वहीं बिना कप्तानी के उन्होंने 30.60 की औसत से रन बनाए हैं। रोहित ने कप्तान के तौर पर 28 मैचों में 987 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित ने 97 मैचों में दो शतकों और 19 अर्धशतकों की मदद से 2,326 रन बनाए हैं।