IPL 2022 फाइनल: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की भिड़ंत होगी। गुजरात पहले सीजन में ही फाइनल में पहुंची है तो वहीं राजस्थान पहले सीजन के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है। दोनों ही टीमें खिताब जीतने की पुरजोर कोशिश करेंगी और फैंस को एक अच्छा मुकाबला देखने का मौका मिल सकता है। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अहम बातें।
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी राजस्थान
राजस्थान ने पूरे सीजन अपनी टीम में अधिक बदलाव नहीं किया है और फाइनल के लिए भी उनसे वही उम्मीदें रहेंगी। दूसरा क्वालीफायर जिताने वाली प्लेइंग इलेवन के साथ ही राजस्थान फाइनल भी खेल सकती है। इस सीजन संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल दूसरे क्वालीफायर के निराशाजनक प्रदर्शन को भूलना चाहेंगे। संभावित एकादश: जायसवाल, बटलर, सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), पडिक्कल, हेटमायर, पराग, अश्विन, बोल्ट, कृष्णा, मैकॉय और चहल।
ऐसी हो सकती है गुजरात की प्लेइंग इलेवन
पहला क्वालीफायर जीतकर सीधे फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस ने भी अपने खिलाड़ियों का बेहतरीन इस्तेमाल किया है। मैथ्यू वेड ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन उन्हें लगातार मौके मिले हैं। गुजरात इस अहम मुकाबले में कुछ बड़ा बदलाव करके अपने ऊपर दबाव नहीं डालना चाहेगी और वे भी बिना बदलाव के उतर सकते हैं। संभावित एकादश: साहा (विकेटकीपर), गिल, वेड, हार्दिक (कप्तान), मिलर, तेवतिया, राशिद, किशोर, दयाल, जोसेफ और शमी।
इस सीजन गुजरात के खिलाफ दोनों मैच हारी है राजस्थान
इस सीजन गुजरात और राजस्थान की दो बार भिड़ंत हुई है और दोनों ही बार गुजरात को जीत मिली है। गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी और पहले गेंदबाजी दोनों करते हुए जीत हासिल की है। सबसे खास बात यह रही है कि राजस्थान के खिलाफ दोनों ही मैचों में गुजरात ने 190 से अधिक रन बनाए हैं और उनके कप्तान हार्दिक पंड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान), रिद्धिमान साहा और संजू सैमसन। बल्लेबाज: शुभमन गिल, शिमरॉन हेटमायर और डेविड मिलर। ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान) और रविचंद्रन अश्विन। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा। यह मुकाबला रविवार (29 मई) को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।