राजस्थान और गुजरात के इन खिलाड़ियों ने पहले भी खेला है IPL फाइनल, ऐसे रहे आंकड़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमों की निगाहें खिताब जीतने पर रहेंगी। दोनों ही टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार IPL फाइनल का हिस्सा बनेंगे तो कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले इसका अनुभव किया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों से किन खिलाड़ियों ने खेला है फाइनल और कैसे हैं उनके आंकड़े।
गिल ने लगाया था पिछले सीजन के फाइनल में अर्धशतक
गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने अब तक एक बार IPL का फाइनल खेला है और हार झेली है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए पिछले सीजन का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। फाइनल मैच में 193 के स्कोर का पीछा करते हुए गिल ने 43 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने वेंकटेश अय्यर (50) के साथ 91 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।
अश्विन ने खेले हैं छह फाइनल
रविचंद्रन अश्विन इस फाइनल में उतरने वाले सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे। अश्विन ने अब तक छह फाइनल खेले हैं जिसमें से आखिरी उन्होंने 2020 में खेला था। अश्विन ने छह में से पांच फाइनल CSK के लिए खेले हैं। फाइनल में अश्विन ने कुल 21 ओवर्स की गेंदबाजी की है और इस दौरान 152 रन खर्च करते हुए चार विकेट लिए हैं। छह में से केवल दो फाइनल में ही अश्विन विकेट ले पाए हैं।
चार फाइनल खेलने के बावजूद कुछ खास नहीं कर सके हैं हार्दिक
हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस के साथ चार फाइनल खेले हैं और चारों ही बार वह विजेता रहे। हालांकि, फाइनल में उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अब तक खेले चार फाइनल में हार्दिक ने 29 रन बनाए हैं जिसमें 16 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। गेंदबाजी में भी वह प्रभाव नहीं डाल सकते हैं और पांच ओवर में 39 रन खर्च करने के बाद उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है।
2014 में फाइनल में साहा ने लगाया था नाबाद शतक
रिद्धिमान साहा ने अब तक दो फाइनल खेले हैं। 2011 में CSK की ओर से उन्होंने फाइनल खेला था, लेकिन तब उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। हालांकि, 2014 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने इतिहास बनाया था। साहा ने फाइनल में 55 गेंदों में नाबाद 115 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और आठ छक्के लगाए थे। इसके बावजूद उनकी टीम हार गई थी।
चहल ने खेला है केवल एक फाइनल
इस सीजन पर्पल कैप जीतने की कगार पर खड़े भारतीय लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अब तक एक बार IPL फाइनल खेला है। 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हुए चहल को फाइनल में हार मिली थी। चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए इस मुकाबले में चार ओवर में 35 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। यह उनका दूसरा फाइनल होने वाला है।