भारत की टी-20 टीम से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली- रिपोर्ट
पिछले साल नवंबर में भारतीय क्रिकेट टीम की टी-20 कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली की अब इस फॉर्मेट की टीम में जगह भी मुश्किल में नजर आ रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली को इस साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा। ऐसा बताया जा रहा है कि कोहली को टीम से निकाले जाने के बारे में सोचा जा रहा है।
कोहली के लिए काफी अहम होगी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के करीबी सूत्र के मुताबिक कोहली के लिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज काफी अहम हो सकती है। सूत्र ने बताया, "रोहित, पंत और हार्दिक वेस्टइंडीज में टी-20 खेलेंगे। बुमराह के वेस्टइंडीज दौरे पर जाने की कोई उम्मीद नहीं है। कोहली के लिए देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट को टी-20 विश्व कप के लिए क्या संतुलन चाहिए।" इंग्लैंड के खिलाफ कोहली केवल दो टी-20 मैच ही खेलेंगे।
लगातार टीम में देखने को मिल रहा है बदलाव
हालिया समय में भारतीय टीम में लगातार बदलाव देखने को मिले हैं। सीनियर खिलाड़ियों को लगभग हर सीरीज के बाद एक सीरीज के लिए आराम दिया गया है। खास तौर से रोहित और कोहली ने काफी अधिक आराम लिया है। स्थाई कप्तान बनने के बाद रोहित ने भारत के अधिकतर मैच मिस किए हैं। पिछले कुछ सालों में केवल ऋषभ पंत ने ही भारत के लिए अधिकतर मैचों में हिस्सा लिया है।
भारत के पास मौजूद हैं तमाम युवा विकल्प
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कोहली काफी संघर्ष करते दिखे थे। पिछले कुछ सालों से कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपने बेस्ट पर नहीं दिखे हैं। खेल के साथ ही कप्तानी को लेकर हुए विवाद ने भी उनके लिए मुश्किलें पैदा की हैं। टी-20 क्रिकेट के लिए भारत के पास मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, पंत, हार्दिक, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के रूप में काफी विकल्प भी मौजूद हैं।
जनवरी 2021 से अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगभग 62 का रहा है कोहली का औसत
जनवरी 2021 से अब तक भारत ने कुल 29 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें से केवल 12 में कोहली ने हिस्सा लिया है। इन 12 मैचों में उन्होंने 61.33 की औसत के साथ 368 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट लगभग 132 का रहा है। कोहली ने कुल 97 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 51.50 की औसत के साथ 3,296 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 अर्धशतक लगाए हैं।
क्यों मुश्किल में दिख रही है कोहली की जगह?
रोहित और केएल राहुल टी-20 टीम के ओपनर्स हैं, लेकिन राहुल की चोट के कारण ईशान किशन को लगातार मौके मिले हैं। किशन ने इन मौकों का जमकर फायदा भी उठाया है और उन्हें नजरअंदाज कर पाना आसान नहीं होगा। मध्यक्रम में ढेर सारे विकल्प मौजूद होने के कारण कोहली की जगह खतरे में दिख रही है। निचले क्रम में रविंद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक ने अपनी जगह के लिए मजबूत दावा ठोंका है।