
IPL 2022: महंगे दाम में बिकने वाले इन खिलाड़ियों ने किया सबसे अधिक निराश
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का सीजन समाप्त होने में केवल एक मैच बचा है। गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 29 मई (रविवार) को सीजन का फाइनल खेला जाना है।
इस सीजन के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था और टीमों ने खिलाड़ियों पर खूब पैसे खर्च किए थे। हालांकि, महंगे दाम में बिकने वाला हर खिलाड़ी सफल नहीं रहा।
एक नजर डालते हैं महंगे दाम में बिकने वाले उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने निराश किया।
शाहरुख खान
बेहद खराब रहा शाहरुख का प्रदर्शन
पंजाब ने शाहरुख खान को नौ करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था, लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा कि वह अपनी टीम के लिए पूरे मैच भी नहीं खेल सके।
शाहरुख ने इस सीजन खेले आठ मैचों में 16.71 की औसत से केवल 117 रन बनाए। धुंआधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर शाहरुख का स्ट्राइक-रेट भी इस सीजन 110 से कम का रहा और इसी कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया था।
वाशिंगटन सुंदर
हैदराबाद की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके सुंदर
लगभग नौ करोड़ रुपये की कीमत में बिकने वाले ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। इस सीजन सुंदर ने नौ मैचोंमें 14.43 की औसत से 101 रन बनाए।
गेंदबाजी में उन्होंने लगभग 40 की खराब औसत और 8.53 की इकॉनमी से केवल छह विकेट लिए। 21 रन देकर दो विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। यह भी याद रखना होगा कि सुंदर इस सीजन चोट से भी परेशान थे।
पैट कमिंस
महंगी गेंदबाजी के कारण कमिंस खेल सके केवल पांच मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को सात करोड़ रुपये से अधिक की कीमत में खरीदा था। कमिंस ने सीजन के अपने पहले मैच में लीग का संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाकर शानदार शुरुआत की थी।
हालांकि, गेंदबाजी में वह लगातार महंगे साबित हुए और उन्हें टीम से बाहर भी किया गया। इस सीजन खेले पांच मैचों में कमिंस ने लगभग 11 की इकॉनमी से रन खर्च किए और सात विकेट हासिल किए।
ओडिएन स्मिथ
स्मिथ नहीं दिखा सके अपना ऑलराउंड खेल
छह करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत में बिकने वाले ओडिएन स्मिथ दमदार शॉट लगाने वाले ऑलराउंडर के रूप में आए थे, लेकिन उन्होंने काफी निराश किया। स्मिथ ने छह मैचों में छह विकेट लिए और लगभग 12 की इकॉनमी से रन लुटाए।
बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने केवल 51 रन बनाए और उनका स्ट्राइक-रेट 120 से भी कम का रहा। शुरुआत में लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया था।
शार्दुल ठाकुर
काफी महंगे रहे शार्दुल
दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को लगभग 11 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था और उनसे अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद की थी, लेकिन शार्दुल ने अपनी टीम को लगातार निराश किया।
शार्दुल ने 14 मैचों में 31.53 की औसत से 15 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने लगभग 10 की इकॉनमी से रन खर्च किए। वह इस सीजन दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा महंगे रहने वाले गेंदबाज रहे।
मोहम्मद सिराज
एक सीजन में सबसे अधिक छक्के खाने वाले गेंदबाज बने सिराज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मोहम्मद सिराज को रिलीज करने के बाद सात करोड़ रुपये की कीमत में दोबारा खरीदा था। सिराज 2018 से ही RCB के लिए खेल रहे हैं, लेकिन इस सीजन उन्होंने शर्मनाक प्रदर्शन किया।
सिराज ने इस सीजन 15 मैचों में 57.11 की औसत और 10 से ऊपर की इकॉनमी के साथ केवल नौ विकेट लिए। इसके अलावा 31 छक्के खाकर वह एक सीजन में सबसे अधिक छक्के खाने वाले गेंदबाज भी बने हैं।