Page Loader
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: लांग जम्पर मुरली श्रीशंकर ने रचा इतिहास, फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड चैंपियनशिप में लम्बी कूद के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बने श्रीशंकर (तस्वीर: ट्विटर/@OlympicKhel)

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: लांग जम्पर मुरली श्रीशंकर ने रचा इतिहास, फाइनल में बनाई जगह

Jul 16, 2022
02:26 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में आयोजित हो रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारत के लम्बी कूद (लांग जम्प) के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। वह लम्बी कूद स्पर्धा में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में अविनाश साबले ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं।

प्रदर्शन

श्रीशंकर ने आठ मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई

श्रीशंकर ने आठ मीटर की सर्वश्रेष्ठ कूद लगाई, जिससे वह अपने ग्रुप-B में दूसरे और ओवरऑल सातवें स्थान पर रहे। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में अपनी सबसे बेहतर कूद लगाई। दो अन्य भारतीयों जेस्विन एल्ड्रिन और मोहम्मद अनीस फाइनल दौर के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रहे। एल्ड्रिन ने 7.79 मीटर, जबकि अनीस ने 7.73 मीटर की अपनी सर्वश्रेष्ठ कूद लगाई। ये दोनों ग्रुप-A क्वालीफिकेशन में क्रमश: नौंवे और 11वें स्थान पर रहे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

अंजू बॉबी जॉर्ज पहली ऐसी भारतीय थी, जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप लंबी कूद फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था और वह पदक जीतने वाली भी पहली भारतीय हैं। बता दें, अंजू ने पेरिस (2003) में कांस्य पदक जीता था।

3000 मीटर स्टीपलचेज

साबले ने लगातार दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह

27 वर्षीय भारतीय एथलीट साबले ने अपेक्षा के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया। उन्होंने हीट नंबर तीन पर दौड़ते हुए 8:18.75 का समय निकालकर फाइनल में जगह बनाई। यह लगातार दूसरा मौका है जब भारतीय सेना के एथलीट साबले ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई हो। बता दें, साबले 3000 मीटर स्टीपलचेज, 5000 मीटर और हाफ मैराथन में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं।

इंजरी

चोटिल तेजिंदरपाल तूर प्रतियोगिता से हटे

एशियाई रिकॉर्डधारी गोला फेंक एथलीट तेजिंदरपाल तूर ने चोट के कारण प्रतियोगिता से हटने का फैसला किया। उन्होंने इवेंट से पहले कुछ अभ्यास थ्रो किए, लेकिन दर्द कम नहीं होने के कारण इवेंट को छोड़ने का फैसला किया। तूर ने PTI को बताया, "चुला विस्टा (अमेरिका) पहुंचने के चार दिन बाद मुझे यह कमर में चोट लगी थी। मुझे वार्म-अप थ्रो करते समय दर्द महसूस हुआ, इसलिए मैंने बाहर हटने का फैसला किया।"

20 किमी पैदल चाल

20 किमी पैदल चाल इवेंट में भारत को लगी निराशा

पुरुषों और महिलाओं की 20 किमी की पैदल दूरी की स्पर्धाओं में भारत के संदीप कुमार और प्रियंका गोस्वामी ने निराश किया। गोस्वामी ने दौड़ पूरी करने के लिए 1:39:42 का समय लिया और वह 36 एथलीटों में 34वें स्थान पर रही। दूसरी तरफ 36 वर्षीय संदीप की हालत और भी खराब रही। वह 1:31:58 समय के साथ दौड़ पूरी करके 43 एथलीटों में से 40वें स्थान पर रहे। बता दें राष्ट्रिय रिकॉर्ड धारक संदीप का पर्सनल बेस्ट 1:20:16 है।