वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली शीर्ष टीमों पर एक नजर
वनडे क्रिकेट के इतिहास का पहला मुकाबला साल 1971 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला गया था। अब तक सिर्फ 2 ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में 1,000 मुकाबले खेले हैं। इनमें भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। क्रिकेट के इस प्रारूप का विश्व कप जीतना हर टीम की ख्वाइश होती है। इस बीच आइए उन शीर्ष टीमों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा वनडे मैच जीते हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे मजबूत टीम है। उन्होंने अब तक 1,000 मैच खेले हैं, जिसमें से 609 मुकाबलों मे टीम को जीत मिली है और 348 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसी तरह 9 मैच टाई रहे हैं और 34 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला है। वनडे क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने 600 से ज्यादा मुकाबले जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 6 वनडे विश्व कप भी अपने नाम किए हैं।
भारत
भारतीय क्रिकेट टीम इस मामले में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला साल 1974 में खेला था। अब तक इस टीम ने 1,056 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 559 में जीत मिली है और 443 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 10 मैच टाई रहे हैं और 44 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। भारतीय टीम ने 2 वनडे विश्व कप (1983 और 2011) अपने नाम किए हैं।
पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने पहला मुकाबला साल 1973 में खेला था। उसने अब तक 970 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 512 मुकाबलों में जीत मिली है और 428 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 9 मैच टाई रहे और 21 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इस टीम ने एकमात्र वनडे विश्व कप साल 1992 में जीता था।
श्रीलंका
श्रीलंका क्रिकेट टीम इस मामले में चौथे स्थान पर है। उसने अपना पहला मुकाबला साल 1975 में खेला था। अब तक इस टीम ने 919 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 421 मुकाबलों में जीत मिली है और 452 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 6 मुकाबले टाई रहे हैं और 40 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इस टीम ने अपना एकमात्र विश्व कप साल 1996 में जीता था।