Page Loader
टी-20 विश्व कप 2024: मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा अर्धशतक और लिए 3 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
मार्कस स्टोइनिस ने कमाल की पारी खेली (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप 2024: मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा अर्धशतक और लिए 3 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स

Jun 06, 2024
11:41 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और ओमान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए टी-20 विश्व कप 2024 के 10वें मुकाबले में कंगारू टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (67) ने शानदार पारी खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा और टी-20 विश्व कप में दूसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने मैच में ताबड़तोड बल्लेबाजी की और ओमान के हर गेंदबाजों की क्लास लगाई। इसके बाद उन्होंने 3 विकेट भी झटके। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।

पारी

कैसी रही स्टोइनिस की पारी?

स्टोइनिस ने मैच में 36 गेंद का सामना किया और नाबाद 67 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 186.11 की रही। उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ सिर्फ 64 गेंदों में 102 रन जोड़ दिए। एक समय ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पर 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे, वहां से स्टोइनिस ने पारी संभाली। उनकी पारी के कारण ही उनकी टीम 164 रन बनाने में सफल रही।

उपलब्धि 

स्टोइनिस ने हासिल की ये उपलब्धि 

स्टोइनिस ने टी-20 विश्व कप में एक मैच में 3 विकेट के साथ अर्धशतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। सबसे पहले ये कारनामा ड्वेन ब्रावो ने साल 2009 में किया था। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 66* रन बनाए थे और 4 विकेट लिए थे। शेन वॉटसन ने 2 बार यह किया है। उन्होंने 2012 में आयरलैंड के खिलाफ 51 रन और भारत के खिलाफ 72 रन बनाए थे। इन दोनों मुकाबले में उन्होंने 3-3 विकेट लिए थे।

करियर

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए 1,000 रन 

स्टोइनिस ने अपनी पारी के दौरान एक और उपलब्धि हासिल की, उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1,000 रन पूरे कर लिए। इस खिलाड़ी ने अब तक 60 मुकाबले खेले हैं और इसकी 50 पारियों में 31.46 की औसत और 147.22 की स्ट्राइक रेट से 1,007 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 78 रन रहा है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 60 मैच में 25.28 की औसत और 8.57 की इकॉनमी रेट से 32 विकेट लिए हैं।

मैच

मुकाबले पर एक नजर 

ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वार्नर और स्टोइनिस की पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 का स्कोर बनाया। स्टोइनिस की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 8 ओवर में 100 से ज्यादा रन बनाए। ओमान के लिए मेहरान खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। जवाब में ओमान ने 20 ओवर में सिर्फ 125/9 का स्कोर ही बना पाई। मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा को 2-2 विकेट मिले।