LOADING...
श्रीलंका बनाम भारत: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
भारत की युवा टीम खेलती हुई नजर आएगी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

श्रीलंका बनाम भारत: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े

Jul 26, 2024
03:27 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होगा। श्रीलंका टीम की कप्तानी चरित असलंका करेंगे, जबकि भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद युवा खिलाड़ियों के पास खुद को स्थापित करने का मौका होगा। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड टू हेड

श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा है भारी 

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 29 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 19 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 9 मैच श्रीलंकाई टीम (बेनतीजा- 1) ने अपने नाम किए हैं। श्रीलंका की धरती पर भारत ने अब तक 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं और 3 में उसने शिकस्त झेली है। आंकड़ों के हिसाब से श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है भारतीय टीम 

टी-20 विश्व कप और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद हैं। टीम को पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल से बेहतरीन शुरुआत की उम्मीद होगी। मध्यक्रम में अनुभवी सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या अच्छा करना चाहेंगे। टीम की गेंदबाजी भी काफी मजबूत है। संभावित एकादश: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज।

संयोजन

इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है श्रीलंका की टीम 

टी-20 विश्व कप 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली श्रीलंका, उस टूर्नामेंट को भूलना चाहेगी। कप्तान चरिथ असलंका नए जोश और तेवर के साथ टीम का नेतृत्व करना चाहेंगे। कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल और दासुन शनाका जैसे खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में वनिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना बेहतर करना चाहेंगे। संभावित एकादश: असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, मेंडिस, चांदीमल, शनाका, हसरंगा, डुनिथ वेलालागे, महीश तीक्षाना, पथिराना और बिनुरा फर्नांडो।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

मेंडिस ने पिछले 10 मैच में 139.66 की स्ट्राइक रेट से 338 रन बनाए हैं। निसांका के बल्ले से पिछले 7 मैच में 169.81 की स्ट्राइक रेट से 180 रन निकले हैं। शुभमन ने पिछले 5 मैच में 42.5 की औसत से 170 रन बनाए है। यशस्वी के बल्ले से पिछले 3 मैच में 141 रन निकले हैं। हसरंगा ने पिछले 8 मैच में 16 विकेट झटके हैं। अर्शदीप के नाम पिछले 5 मैच में 10 विकेट है।

ड्रीम इलेवन 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: कुसल मेंडिस और ऋषभ पंतबल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या (कप्तान) और वनिंदु हसरंगा (उपकप्तान)। गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मथीशा पथिराना। श्रीलंका और भारत के बीच होने वाला यह मैच 27 जुलाई को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लीव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।