Page Loader
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल कैसा रहा है डेविड वार्नर का प्रदर्शन? 
डेविड वार्नर ने साल 2024 में अच्छी बल्लेबाजी की है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल कैसा रहा है डेविड वार्नर का प्रदर्शन? 

Jun 05, 2024
08:50 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहला मुकाबला ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 जून को खेलेगी। कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अपना आखिरी विश्व कप खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 के टी-20 विश्व कप में ट्रॉफी अपने नाम की थी और उस विश्व कप में वार्नर का प्रदर्शन कमाल का रहा था। ऐसे में आइए साल 2024 में उनके प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

साल

साल 2024 में कैसा रहा वार्नर का प्रदर्शन? 

साल 2024 में वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 4 पारियों में उन्होंने 51.25 की औसत और 165.32 की स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 81 रन रहा है। साल 2023 में इस खिलाड़ी ने एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। 2022 में वार्नर 11 मैच में 147.82 की स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाने में कामयाब रहे थे।

विश्व कप

टी-20 विश्व कप में कैसे हैं वार्नर के आंकड़े?

वार्नर ने टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला साल 2009 में खेला था। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 34 मुकाबले खेले हैं और इसकी 34 पारियों में 25.18 की औसत और 133.22 की स्ट्राइक रेट से 806 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89* रन रहा है। वार्नर साल 2021 के विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे।

रिकॉर्ड

ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं वार्नर 

वार्नर सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ रहे हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 4,000 से अधिक रन बनाने वाले केवल 2 खिलाड़ियों में से एक हैं। वार्नर के नाम वर्तमान में 3,099 रन हैं। इस विश्व कप में वह पूर्व कप्तान आरोन फिंच (3,120) को पीछे छोड़कर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।

करियर

कैसा रहा है वार्नर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?

वार्नर ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक कंगारू टीम के लिए 103 मुकाबले खेले हैं और इसकी 103 पारियों में 33.68 की शानदार औसत और 142.67 की अच्छी स्ट्राइक रेट से 3,099 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस स्टार खिलाड़ी के बल्ले से 26 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100* रन रहा है।