टी-20 विश्व कप 2024: ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2024 के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने ओमान क्रिकेट टीम को 39 रन से हरा दिया। कंगारू टीम का जारी टूर्नामेंट में यह पहला ही मैच था। ओमान की बात करें तो उन्हें अपने पहले 2 मैच में हार मिली है। इस मैच से पहले नामीबिया क्रिकेट टीम ने ओमान को सुपर ओवर में हराया था। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एक समय 50 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। हालांकि, डेविड वार्नर (56) और मार्कस स्टोइनिस (67) की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। ओमान के लिए मेहरान खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। जवाब में ओमान की टीम 20 में सिर्फ 125/9 रन ही बना पाई। स्टोइनिस ने 3 विकेट भी लिए।
वार्नर ने लगाया टी-20 विश्व कप का 7वां अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज वार्नर ने टी-20 विश्व कप में अपना 7वां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने मैच में 51 गेंद का सामना किया और 56 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 109.80 की रही। टी-20 विश्व कप में इस खिलाड़ी ने अब तक 35 मैच खेले हैं और इसकी 35 पारियों में 26.12 की औसत और 131.40 की स्ट्राइक रेट से 862 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89* रन रहा है।
स्टोइनिस ने जड़ा टी-20 विश्व कप का दूसरा अर्धशतक
स्टोइनिस ने मैच में सिर्फ 36 गेंद का सामना किया और 67 रन जड़ दिए। उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के निकले। यह टी-20 विश्व कप में इस खिलाड़ी का दूसरा अर्धशतक है। अब तक इस खिलाड़ी ने 12 मैच खेले हैं और इसकी 9 पारियों में 68.25 की शानदार औसत से 273 रन बनाए हैं। स्टोइनिस टी-20 विश्व कप के एक मैच में अर्धशतक लगाने और 3 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं।
एडम जैम्पा ने पूरे किए 300 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के 28वें गेंदबाज बने हैं। जैम्पा ने अब तक 258 मैच खेले हैं और लगभग 23 की औसत से 301 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.43 की रही है। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/19 का रहा है।