बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: तीसरे वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेला गया दूसरा वनडे श्रीलंका ने 3 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
अब तीसरा वनडे 18 मार्च को खेला जाएगा, जिसे दोनों टीम हर हाल में जीतने का प्रयास करेगी।
खराब फॉर्म में चल रहे लिटन दास को बांग्लादेश की टीम से बाहर कर दिया गया है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है बांग्लादेश की टीम
लिटन की जगह प्लेइंग इलेवन में तंजिद हसन खेलते हुए नजर आ सकते हैं। सौम्या सरकार के सलामी जोड़ीदार नजमुल हुसैन शांतो हो सकते हैं।
पिछले मैच में तौहीद हृदोय को छोड़ दें तो टीम का मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर पाया था। ऐसे में वह बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तंजिद हसन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।
श्रीलंका
ऐसी हो सकती है श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंकाई टीम अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। वनिंदु हसरंगा के अलावा और भी गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
बल्लेबाजी में पथुम निसांका और चरिथ असलंका पिछले मैच में किए गए बेहतर प्रदर्शन को आखिरी वनडे में भी जारी रखना चाहेंगे।
संभावित एकादश: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, प्रमोद मदुशन, महेश तीक्षाना और लाहिरू कुमारा।
हेड टू हेड
श्रीलंका का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमें कुल 56 वनडे मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 43 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है, जबकि 11 मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किए हैं।
इस बीच 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। दोनों के बीच आखिरी 5 भिड़ंत में से 4 में श्रीलंका ने जीत हासिल की है।
अपने घर पर बांग्लादेश ने श्रीलंका को 7 वनडे में हराया है, जबकि 15 में हार झेली है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
शांतो ने पिछले 10 मैच में 47.75 की औसत से 382 रन बनाए हैं। महमुदुल्लाह के बल्ले से पिछले 7 मैच में 39.71 की औसत से 278 रन निकले हैं।
निसांका ने पिछले 7 मैच में 89.83 की औसत से 539 रन बनाए हैं। असलंका के बल्ले से पिछले 10 मैच में 72.83 की औसत से 437 रन निकले हैं।
हसरंगा ने पिछले 5 मैच में 15 विकेट और शोरफुल ने पिछले 9 मैच में 16 विकेट झटके हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: चरिथ असलंका, नजमुल हसन शांतो, तौहीद हृदोय और पथुम निसांका।
ऑलराउंडर्स: वनिंदु हसरंगा (कप्तान), सौम्य सरकार और मेहदी हसन।
गेंदबाज: महेश तीक्ष्णा, तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह वनडे मैच 18 मार्च को बांग्लादेश के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।