
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: जनिथ लियानाजे ने जड़ा अपना पहला वनडे शतक, ये बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर जनिथ लियानाजे ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी (101*) खेली।
लियानाजे ने शीर्ष क्रम के चरमराने के बाद साहस और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 235 तक पहुंचाने में मदद की।
यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का पहला ही शतक रहा, जिसे उन्होंने 101 गेंदों में पूरा किया।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
ऐसी रही लियानाजे की पारी और साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम को 72 रन के कुल स्कोर पर कुसल मेंडिस (29) के रूप में चौथा झटका लग गया था।
उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे लियानाजे ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए कमजोर गेंदों पर रन बनाए।
वह 99.02 की स्ट्राइक रेट से 102 गेंद में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर नाबाद रहे।
उन्होंने चरिथ असलंका (37) के साथ 5वें विकेट के लिए अहम 43 रन जोड़े।
प्रदर्शन
मौजूदा सीरीज में शानदार रहा है लियानाजे का प्रदर्शन
लियानाजे का मौजूदा सीरीज में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वह इस सीरीज में अब तक 3 मैचों में 88.50 की औसत और 94.65 की स्ट्राइक रेट से 177 रन बना चुके हैं।
इसमें एक शतक के अलावा 1 अर्धशतक भी शामिल है। उन्होंने सीरीज में पहले मैच में 67 रनों की अहम अर्धशतकीय पारी खेली थी।
इसी तरह दूसरे मैच में वह केवल 9 रन ही बना पाए थे, लेकिन तीसरे मैच में शतक जड़कर शानदार वापसी की है।
करियर
कैसा रहा है लियानाजे का वनडे करियर?
28 वर्षीय ऑलराउंडर लियानाजे ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज जनवरी 2024 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
उन्होंने अब तक 9 मैचों की 6 पारियों में 69.20 की औसत और 87.37 की स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका उच्चतक स्कोर इसी मैच में आया है। वह 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
इसी तरह उन्होंने 7 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी अपने नाम किया है।
पारी
श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 236 रन का लक्ष्य
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 41 रन के कुल स्कोर पर पथुम निसांका (1), अविष्का फर्नांडो (4) और सदीरा समरविक्रमा (14) के रूप में 3 बड़े झटके लग गए थे।
उसके बाद कप्तान मेंडिस और असलंका ने स्कोर को 70 के पार पहुंचाया। वहां मेंडिस के आउट होने के बाद लियानाजे ने मोर्चा संभाला और छोटी-छोटी साझेदारियां कर स्कोर को 235 तक पहुंचा दिया।
बांग्लादेश से तस्कीन अहमद ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।